एक जुलाई से इन लोगो के लिए खुल जाएंगे चार धाम की यात्रा के द्वार

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई से स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा का शुरू करने पर शुक्रवार को अपनी मुहर लगा दी। 



सबसे पहले स्थानीय श्रद्धालु दर्शन करेंगे अगर हालात बेहतर है तो अन्य जगहों के श्रद्धालुओं पर फैसला लिया जाएगा मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि 1 जुलाई से चमोली जिले के निवासी बद्रीनाथ मंदिर, रुद्रप्रयाग जिले के निवासी केदारनाथ तथा उत्तरकाशी जिले के निवासी गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। 



उन्होंने हालांकि कहा कि मंदिरों के दर्शनों के लिए रोज श्रद्धालुओं की संख्या निश्चित की जाएगी जबकि कोविड  की rt-pcr इंटीग्रेटेड जांच रिपोर्ट जरूरी होगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को व्यवस्थित करने और स्थान और जिला प्रशासन से समन्वय के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जो कोविड  से संबंधित मानक परिचालन प्रक्रिया को लागू करने के लिए निगरानी का काम भी करेगा। 



उन्होंने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए अलग से एसओपी भी जारी की जाएगी यह पूछे जाने पर कि या चार धाम यात्रा पूरे प्रदेश के वासियों के लिए पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार 11 जुलाई से खोली जाएगी तो मंत्री ने बताया कि इसका फैसला कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर किया जाएगा उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर और वायरस की डेल्टा प्रकार की आशंका इस बारे में कोई फैसला लेने से पहले सभी तथ्यों पर गौर किया जाएगा। 



    इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3wXTqy9

Related Posts:

0 comments: