फ़ोर्ब्स की सूचि में नम्बर वन से खिसक गए मुकेश अम्बानी ,उनकी जगह ये अरब पति आ गया नम्बर वन पर

 फ़ोर्ब्स  की दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्स टीम मालिकों की लिस्ट जारी है। 

Steve Ballmer - Wikipedia

पिछले साल टॉप पर रहे भारत के मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर  खिसक  गए  जबकि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे स्टीव बॉलमेर पहले नंबर पर आ गए है है पिछले साल दूसरे पर थे दुनिया भर की प्रमुख खेल लीगो  में टीमों के मालिकों को नियंत्रित करने वाले 60 अरबपति है जो कुल 80 टीमों के मालिक हैं और सामूहिक रूप से 37000 बिलियन के मालिक हैं। 

Mukesh Ambani's mega plan to fight Coronavirus: Reliance Jio ...

जेपी सूची को संकलित  किया गया तो अंबानी की कुल संपत्ति 36 .8 बिलियन थी  तब  से उनकी   52.5 बिलियन डॉलर हो गई है सूची बनने की कुल संपत्ति 52 .7 बिलियन थी उसके रियल टाइम नेट के आंकड़ों के मुताबिक 65. 4   बिलियन डॉलर  बढ़  चुका है लिस्ट में  फ़ोर्ब्स  ने लिखा है कि वेबसाइट मंदी के दौर में आरआईएल के शेयरों में अंबानी का 13 बिलियन डॉलर से 36. 8 बिलियन डॉलर तक गिर गया। 

Mukesh Ambani surpasses Jack Ma as Asia's richest man after ...

नेटवर्क के कारण उन्हें विश्व के सबसे अमीर खेल टीम के मालिक के रूप में  बोलमेंट  द्वारा अलग कर दिया गया था अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट की मुंबई इंडियंस टीम के मालिक हैं उन्हें 2008 में एक RIL  सहायक कंपनी के माध्यम से 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा टीम में खरीदी इस साल  बाल्मर को  11 . 5 मिलियन डॉलर की संपत्ति के रूप में नंबर एक पर रखा गया जबकि कई वैश्विक स्टॉक मार्केट इंडेक्स कम से कम बीस परसेंट थे।

Gucci owner meets Korea's retail giants

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 31 मार्च 2020 तक 12 महीनों में 30% तक की बढ़ोतरी की है क्लाउड कंप्यूटिंग से नोट छापने वाली माइक्रोसॉफ्ट के मुनाफे में दुनिया की सबसे अमीर खेल टीम बनाने के लिए बालमेर  की कुल कमाई में अरबों का इजाफा किया है  बॉलमेर ने माइक्रोसॉफ्ट से रिटायर होने के बाद लगभग 2 बिलियन डॉलर में बॉस्केटबॉल टीम खरीदी फैशन ग्रुप सैंट लॉरेंट एलेग्जेंडर मैगजीन और गुची के मालिक लग्जरी ग्रुप के रिंग के अध्यक्ष फ्रांस्वा के नाम सूची में तीसरे स्थान पर है। 

सबसे अमीरों की इस लिस्ट में मुकेश ...

पिनाल्‍ट स्‍टेड रेनैस एफसी टीम के मालिक हैं रेड बुल एनर्जी ड्रिंक कंपनी के संस्थापक डायट्रीच मात्सिट्ज़ चौथे नंबर पर रहे। वह फॉर्मूला वन टीम रेड बुल्स मालिक है 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3goZiZC

0 comments: