मौसम विभाग के अनुसार इतने दिनों तक लू करेगी आपको परेशान ,यहां जाने किस दिन है बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 29 से 30 मई को धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 

Pre Monsoon 2019 Update In India - MP में रेड अलर्ट ...

 जिससे लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है दिल्ली ,राजस्थान ,हरियाणा ,पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में से कुछ दिन से जबरदस्ती गर्मी है कहीं-कहीं तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा रहा है आईएमडी ने उत्तर भारत के लिहाज से 25 से 26 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जहां लोग का प्रकोप अपने चरम पर हो सकता है। 

Know weather Forecast for North India including Delhi and NCR ...

आईएमडी  ने  क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ और  पुरवाई  हवाओं के कारण दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 29 से  30 मई को धूल भरी आंधी चलने का गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है श्रीवास्तव ने कहा कि इस अवधि में हवा की रफ्तार  करीब  50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। 

The Temperature Has Reached 42 Degrees - video : लू का ...

  पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती तूफान है जो भूमध्य सागर से पैदा होकर  मध्य एशिया  में से गुजरता है  हिमालय  के संपर्क में आने पर पहाड़ और मैदान पर बारिश होती है आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि हरियाणा ,चंडीगढ़ ,दिल्ली ,राजस्थान  ,बिहार , मध्य प्रदेश और  विदर्भ में कुछ हिस्सों में  लू चल सकती है वहीं कुछ स्थानों पर प्रचंड लू के थपेड़े महसूस किए जा सकते हैं अगले दो-तीन दिन में पंजाब, छत्तीसगढ़ ,ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा ,आंध्र प्रदेश ,तेलंगना, बिहार और झारखंड में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है। 

Heat Waves: Fact, Information And Safety Tips - लू ...

आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत मध्य भारत के मैदानी भागों और इससे लगी पूर्वी   भारत के अंतरिक्ष का उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से 28 मई तक इन क्षेत्रों में चलने की संभावना है 26 मई को अपने प्रचंड रूप में रह सकती है। 

पंजाब समेत 13 राज्यों में बारिश व ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2A8jZbG

0 comments: