क्या आपने कभी एक पेड़ पर 121 वेरायटी के आम लगते देखे है ,नहीं तो यहां देखे

आम हर किसी के फेवरेट होते हैं आम की कई वैरायटी होती है जैसे लंगड़ा ,दशहरी या चौसा आम जो अलग-अलग शहरों के आराम की अलग-अलग खासियत होती है और हर आम  का स्वाद भी अलग होता है। 



लेकिन आपने कभी देखा है कि एक ही आम के पेड़ पर 121 वैरायटी केआम होते हैं शायद यह सुनकर आपको अजीब लगे लेकिन यह बात एक दम सच है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आम का ऐसा पेड़ है जिस पर 121 की आम  वेरायटी  में उगते हैं। 



एक ही पेड़ पर 121 तरह के आम देखकर लोग हैरान है आलम यह है कि इस पेड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ऐसे में जाहिर है की आप भी यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर यह संभव कैसे हुआ सहारनपुर में जिस आम के पेड़ ने सुर्खियां बटोरी है उसके पौधे को खास तरीके से तैयार किया गया है। 



 इस पेड़ को तैयार  करने में करीब 5 साल का समय लगा है और अब इस पौधे पर अलग-अलग किस्म के पौधे आने लगे है आम के लिए पहचाने जाने वाली सहारनपुर के कंपनी बाग इलाके में यह खास पौधा लगाया गया है साल का हो गया लेकिन करीब 5 साल पहले हॉर्टिकल्चरिस्ट कर रहे हैं जिससे नई वैरायटी तैयार की जा सके। 



एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार बागवानी एवं प्रशिक्षण केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर भानु प्रकाश राम ने बताया कि कंपनी के बाग में करीब 5 साल पहले यह अनूठा एक्सपेरिमेंट किया गया था इस प्रयोग का मकसद आम की नई वैरायटी पर सर्च करना है इ इससे पहले भी सहारनपुर में आम और दूसरे फलों पर कई एक्सपेरिमेंट किए जाते रहे हैं। 


  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3xe5gVi

Related Posts:

0 comments: