कोरोनावायरस की दूसरी लहर से भी भारत उभर ही रहा है कि उनके लिए एक बड़ी खबर आई सामने आई है।
WHO के प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने शुक्रवार को कहा कि यूरोपीय संघ के 15 देश अब सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई और यात्रियों के लिए एस्ट्रेजनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविशील्ड वेक्सीन को मान्यता देते हैं।
स्वामीनाथन ने एक ट्वीट में कहा यूरोपीय संघ के 15 देश अब यात्रियों के लिए कोविशिलङ को मान्यता देते हैं यानी कुल 15 देशों ने पुष्टि की है कि भारत के यात्रियों को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति देंगे जिन्होंने कोविशील्ड के शॉर्ट्स लिए हैं इनमे स्वीटजरलैंड ,आईसलैंड ,ऑस्ट्रिया,बुल्गारिया , फिनलैंड जर्मनी ,ग्रीस , आयरलैंड ,लातविया ,नीदरलैंड ,स्लोवेनिया, स्पेन और स्वीडन शामिल है।
भारत में बेल्जियम की दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि बेल्जियम सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा निर्मित और कोवैक्स द्वारा वितरित एस्ट्रेजनेका वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता देता है भारत ,नेपाल ,भूटान, श्रीलंका ,मालदीव, बांग्लादेश जैसे देशों में इस वेक्सीन ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
15 countries in EU now recognize #COVISHIELD for travelers https://t.co/fb56AEOvOt
— Soumya Swaminathan (@doctorsoumya) July 9, 2021
डी'एफ़ेयर्स अरनॉड लायन ने कहा कि उनके देश केकोविशील्ड को मान्यता देने से भारत और विदेश में वैक्सीन शॉट लेने वाले सभी लोगों पर पॉजिटिव असर पड़ेगा उन्होंने उम्मीद जताई है यह भारत और भारत के बाहर सभी को कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा उन्होंने कहा है किकोविशील्ड उनमे में से एक है मुख्य वेक्सीन जो कोवेक्स सुविधा के तहत है और उपयोग की जाएगी।
Belgium 🇧🇪 recognizes Covishield, the @AstraZeneca vaccine produced by @SerumInstIndia and distributed by COVAX.⁰An important decision for 🇮🇳🇳🇵🇧🇹🇱🇰🇲🇻 🇧🇩 in the fight against vaccine inequality! @MEAIndia @IndEmbassyBru @FMBhutan @MoFAmv @MFA_SriLanka @BDMOFA @MofaNepal. https://t.co/jf4jzLjYqM— Belgium in India (@BelgiuminIndia) July 9, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3APgzW6
0 comments: