0001 नम्बर 20.70 लाख रुपए में हुआ नीलाम, नम्बरों की नीलामी से आरएलए को मिले 1.92 करोड़

विभाग के अधिकारी ने बताया कि 25 से 27 नवंबर शाम पांच बजे तक नंबरों के लिए बोली लगी थी। फैंसी नंबरों की नई और पुरानी सीरीज के लिए उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है और अब जो नंबर रह गए हैं, उन्हें वह दोबारा नीलामी में रखेंगे। 2.26 करोड़ रुपए में बिके थे सीएच 01-सीडब्ल्यू के नंबर पिछली बार सीएच 01-सीडब्ल्यू सीरीज के नंबरों की नीलामी में भी विभाग को अच्छा रिस्पांस मिला था, जिससे कुल 2 करोड़ 26 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था।

from Khaskhabar.com Ajabgajab News RSS Feeds https://ift.tt/AGLk61n

Related Posts:

0 comments: