August Box Office: सत्यमेव जयते और गोल्ड के बाद स्त्री भी सुपरहिट, अगस्त में तीन फिल्में कामयाब रहीं

बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स आॅफिस कलेक्शन के लिहाज से पिछला महीना यानी अगस्त काफी अच्छा कहा जा सकता है। हालांकि, ये भी सही है कि इसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और इससे कुछ चिंताएं भी बढ़ी थीं। एेश्वर्या राय और अनिल कपूर की फन्ने खां, ऋषि कपूर और तापसी पन्नू संवेदनशील विषय पर बनी मुल्क और कारवां कुछ खास नहीं कर सकीं। इसकी वजह से लगा कि अगस्त खास नहीं रहेगा। लेकिन, हालात बदले और सत्यमेव जयते, गोल्ड और फिर आखिरी हफ्ते में आई स्त्री ने सबकुछ ठीक कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wQJcTv

0 comments: