Paltan Movie Review: जेपी. दत्ता की पलटन- देशभक्ति के संदेश के साथ हमारी सेना के शौर्य की कहानी

जेपी. दत्ता हमेशा बड़े बजट की फिल्में बनाते रहे हैं। इस बार वो ‘पलटन’ के साथ हाजिर हैं। यह फिल्म भी मेगा बजट की नजर आती है। शूटिंग भी रियल लोकेशन की है। 1965 में भारतीय सेना की राजपूत रेजीमेंट ने शौर्य और साहस की अनूठी मिसाल पेश करते हुए नाथुला दर्रे में चीनी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। पलटन में इसी कहानी का फिल्मांकन है। बता दें कि दत्ता इससे पहले ‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी करगिल’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NUwDgq

0 comments: