पोस्ट ऑफिस समय समय पर अपने ग्राहकों को विभिन्न दरों पर ब्याज के साथ बचत की कई योजनाए देती है।
पोस्ट ऑफिस की एक स्किम है एमआईएस यानि की मासिक बचत योजना इस योजना में पोस्ट ऑफिस सालाना 7.3 फीसद की दर से ब्याज देता है और इसका मंथली निवेश न्यूनतम 1500 रूपये है इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट, indiapost.gov.in के अनुसार एक खाते में अधिकतम निवेश सीमा 4.5 लाख रुपये है जबकि जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये है अगर इस स्किम में निवेश के बारे में आप सोच रहे है तो आपको कुछ ध्यान देने योग्य बाते बताते है।
इस स्किम में कोई भी व्यक्ति चेक या नकद के माध्यम से खाता खोल सकता है ये बेहद सरल प्रक्रिया है।
इस योजना में मेच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है और पांच साल हो जाने पर आपको ब्याज समेत पैसा लोटा दिया जाता है।
एमआईएस खाता एक डाकघर से दूसरे कार्यालय में ट्रांसफर किया जा सकता है आप देश के किसी भी डाकघर में ये खाता खुलवा सकते है।
एमआईएस में किसी नाबालिग के नाम से भी खाता खोला जा सकता है इस खाते को 10 वर्ष का बच्चा भी संचालित कर सकता है और अगर जॉइंट खाता खुलवाना चाहते है तो इसके लिए दो या तीन नाबालिग मिलकर खुलवा सकते है इस कहते में एकल कहते को जॉइंट खाते में बदला जा सकता है और जॉइंट को एकल खाते में।
पोस्ट ऑफिस की इस स्किम में एक विशेष सुविधा भी मिलती है इसके अंतर्गत आप खाते को एक वर्ष के बाद समय-समय पर इन-कैश किया जा सकता है लेकिन ऐसा करने पर आपको पेनल्टी देनी होती हैतीन साल से पहले निकासी करने पर दो परसेंट पेनल्टी मिलती है और तीन साल बाद निकासी करने पर 1 परसेंट पेनल्टी का भुगतान करना होता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2RenKDd
0 comments: