ये अविष्कार बन गया दुनिया में युवाओ में बेरोजगारी का भयंकर कारण,भारत भी नहीं है पीछे

जिस तरह से दुनिया में तरक्की हो रही है ऐसा लग रहा है इससे इंसानो की जगह अब मशीने लेती जा रही है। 


 पिछले कुछ समय दुनिया में  एआई जॉब्स की काफी बढ़ोतरी हुयी है अमेरिका और चीन के बीच  एआई जॉब्स को लेकर कॉम्पीटीशन काफी बढ़ गया है ये दोनों ही काफी तेज गति से अपने -अपने देशों में एआई जॉब्स को बढ़ावा दे रहे हैं वही अगर इंडिया की बात की जाये तो इंडिया भी इस रेस में पीछे नहीं है। 


दुनिया में एआई जॉब्स की बात की जाए तो भारत अपना पांचवा स्थान रखता है भारत में पीछे कुछ समय से  एआई जॉब्स में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर काफी हद तक कम होते जा रहे हैं। 


नासकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में इस साल सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में लगभग 2.5 लाख नई नौकरियां निकाली गई जबकि  2017 में  इस क्षेत्र में 3 लाख नौकरियां निकाली गई थी। 


 रिपोर्ट्स की माने तो सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में कोडिंग का काम अब मशीनों के द्वारा किया जाता है दुनिया के कई शहरों की  यूआईपाथ ने देशों के ऐसे शहरों की भी एक लिस्ट बनाई है जहां एआई जॉब्स सबसे ज्यादा है। 


शहर एआई जॉब्स  (AI JOBS)
suzhou (चीन) 3329
शंघाई (चीन)  1624
टोक्यो (जापान) 1258
zhongshan (चीन) 1220
निंगबो (चीन) 1167
बीजिंग (चीन) 1129
changsha (चीन) 795
लंदन (यूके) 744
न्यूयॉर्क (अमेरिका) 568
बेंगलुरु (भारत) 566
chengdu (चीन) 495
सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) 388
सांता क्लारा (अमेरिका) 322
डालियान (चीन) 301
सिएटल (अमेरिका) 288
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2S0kIzu

Related Posts:

0 comments: