आज हम बताते है LIC की स्किम से होने वाले तगड़े नुकशान

सब लोग एलआईसी को पैसा बचाने की भरोसेमंद स्किम मानी जाती है। 


  इसके अलावा एलआईसी सरकारी कंपनी है तो उनको भरोसा होता है कि उनका पैसा डूबेगा नहीं और क्लेम भी आसानी से मिल जाएगा लेकिन अगर आपको बाजार में उपलब्ध दूसरे विकल्पों के बारे में पता चलेगा तो आपको एलआईसी आपको सबसे महंगी पॉलिसी लगेगी और एलआईसी से पूरा लाइफ इंश्योरेंस कवर भी नहीं मिलता है और न ही सेविंग के मोर्चे पर आपको बड़ा फायदा मिलता है। 


अगर इतने ही पैसे अगर दूसरी स्किम में ये पैसे डालेंगे तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल जायेगा और ज्यादा बिमा कवर भी मिल जायेगा इसलिए अगर आप जीवन बिमा खरीदना चाहते है तो आपको ये समझने की जरुरत है की आपको जीवन बिमा कवर क्यों चाहिए। 


जीवन बीमा कवर आपके न रहने पर परिवार को वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने के लिए होता है यानी अगर किसी तरह की अनहोनी हो जाती है तो आपके परिवार को एक तय रकम मिलेगी जिससे उनके जरूरी खर्च पूर हों अगर आप जीवन बिमा कवर के लिए पॉलिसी लेना चाहते है तो आपको उसका टर्म प्लान लेना चाहिए। 


अगर आपकी उम्र 30 साल है तो तो सालाना 5 या 6 हजार रुपए के प्रीमियम में आपको 40-50 लाख रुपए का कवर मिल जाएगा आपके न रहने पर 40- 50 लाख रुपए आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी हद तक पर्याप्त होगा अगर आप सेविंग करने की सोच रहे है तो आपके लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बेहतर ऑप्शन है। 


आप इसमें हर माह  500 रुपए भी निवेश कर सकते हैं  इससे आप लंबी अवधि में बड़ा फंड बना सकते हैं  एसआईपी में निवेश से जोखिम कम होता है और आपको लंबी अवधि में में निवेश पर 12 से 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QTnadQ

Related Posts:

0 comments: