नई साल पर थाईलैंड जाने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी ,सरकार दे रही है इतना बड़ा तोहफा

इस नई साल पर घूमने का प्लान बना रहे है तो इस बार थाईलैंड जाये वहाँ पर लोगो को एक तोहफा दिया है। 



थाइलैंड ने वीजा ऑन एराइवल फीस से छूट दे दी है थाइलैंड ने पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने के लिए यह कदम उठाया है थाईलैंड केबिनेट हाल ही में कुछ देशो के नागरिको को वीजा ऑन अराइवल फीस से छूट देने का फैसला किया है। 


बता दे की थाईलैंड में पिछले कुछ सालो से चीन और भारत से जाने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कमी हुयी है। 


 इसलिए अब 1 दिसम्बर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक की अवधि के लिए 21 देशों के पर्यटकों को वीजा फीस (4,385 रुपए) का भुगतान नहीं करना होगा। 


इन 21 देशों में भारत, चीन, ताइवान, सऊदी अरब, एंडोरा, बुल्गारिया, भूटान, साइप्रस, इथोपिया, फिजी, कजाकिस्तान, लाटविया, लिथुआनिया, मालदीव्स, माल्टा, मॉरीशस, पापुआ न्यू गिनी, रोमानिया, सैन मैरीनो, यूक्रेन और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। 


हालाँकि इन देशो आप 15 दिनों से ज्यादा स्तेय नहीं कर सकते है थाईलैंड सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से पर्यटकों की संख्या में करीब 30 फीसदी का इजाफा होगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QwKjTi

Related Posts:

0 comments: