मोदी सरकार दे रही बेरोजगारों को तगड़ा मौका ,इतने दिन की ट्रेनिंग से मिलेगी नौकरी की गारंटी

केंद्र सरकार नई साल पर बेरोजगार लोगो को तोहफा दे रही है। 


 2019 में 1 जनवरी से बेरोजगारों के लिए 'वरुण मित्र योजना' की शुरू कर रही है, जिसके तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी ये प्रोग्राम मिनिस्ट्री ऑफ़  MNRE और NISE की ओर से संचालित है इसे सोलर वाटर पम्पिंग 'वरुण मित्र' कार्यक्रम कहा जाता है। 


 इस ट्रेनिंग के बाद आपको अच्छी नौकरी मिलेगी वही इस ट्रेनिंग के बाद आपको अच्छी सेलेरी मिलेगी इस कार्यक्रम का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट और सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट साथ ही डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम के बारे में लोगों को ट्रेंड करना है। 


 इसके आलावा सोलर पीवी वाटर सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग व कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दे की ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी के बीच होगी जिसमे कुल 120 घंटो की ट्रेनिंग दी जाएगी इस ट्रेनिंग से जुड़ने की आखिरी डेट  28 दिसंबर थी। 


 इस कार्यक्रम के तहत क्लास रूम लेक्चर के अलावा प्रैक्टिकल, फील्ड विजिट और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी. ट्रेनिंग फ्री में मिलेगी, लेकिन अगर आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो 600 रु. प्रति दिन देने होंगे ये ट्रेनिंग लेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आईएंडसी में डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोलर एंटरप्रेन्योर्स, पीएससू अधिकारी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2s4a3J0

Related Posts:

0 comments: