SBI को देश को बड़े बैंक में से एक माना जाता है इस बार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रोविडेंट फंड की जिम्मेदारी नहीं उठा पायेगा।
इस बार सरकार का ये फैसला है की एसबीआई मार्च 2019 के बाद ईपीएफओ का फंड मैनेजर नहीं रहेगा दरअसल रिजर्व बैंक के नए नियमो के नौसार अब कोई भी असेट मैनेजर के तोर पर काम नहीं करेगा फिलहाल एसबीआई, आईसीआईसीआई सेक्युरिटीज प्राइमरी डीलरशिप, रिलायंस कैपिटल, एचएसबीसी एएमसी और यूटीआई एएमसी ईपीएफओ के फंड मैनेजर हैं।
लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि एसबीआई इस बार फंड मैनेजर के तोर पर काम नहीं कर सकता है हम लोगो ने एसबीआई को म्यूचल फंड के तोर पर नियुक्त नहीं किया है क्योंकि इस बार एसबीआई ने इसके लिए आवेदन नहीं किया था लेबर मिनिस्टर ने कहा की हमने सभी फंड मैनेजर्स को मार्च तक का समय दिया है।
इसके बाद ही हम देखंगे की किसे फंड मैनेजर नियुक्त किया जा सकता है उन्होंने आगे कहा की हमने एसबीआई को फंड मैनेजर के तोर पर नियुक्त किया था लेकिन उसका काम बैंकिंग सेक्टर का है फंड मैनेज करना उसका काम नहीं है और एसबीआई ने हमारे पास फंड मैनेजर का कोई नामांकन भी दर्ज नहीं करवाया है।
उन्होंने कहा की अगर मार्च के बाद अगर एसबीआई म्यूचल फंड में आवेदन करते है तो हम एसबीआई को फंड मैनेजर के तोर पर नियुक्त कर सकते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2rj3Zfg
0 comments: