VIDEO : बेटी के संगीत फंक्शन में जमकर नाची नीता अंबानी,दोनों बेटो संग मिलाया ताल से ताल !!

इंडिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की लाड़ली ईशा अंबानी 12 दिसंबर को शादी करने जा रही है।


और शादी की रस्मे शुरू भी हो गयी है ईशा की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड का तगड़ा जमवाड़ा लगा।


ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ होने जा रही है दोनों की शादी तो मुंबई में ही होगी लेकिन शादी की सारी रस्में उदयपुर के खूबसूरत विला उदयविलास में हो रही है।


इस संगीत सेरेमनी में लड़की की माँ यानि नीता अंबानी ने भी शानदार डांस परफॉर्मेंस दी और उनका साथ ईशा के दोनों भाई यानी आकाश अंबानी और अनंत अंबानी दे रहे है।


तीनों शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो न हो' के गाने 'माही वे' पर डांस करते नज़र आ रहे है।


इस गाने में ईशा अंबानी अपने पापा मुकेश को स्टेज पर लेकर आती है और साथ में डांस करते हुए नज़र आ रहे है।


पूरा अंबानी परिवार एक साथ डांस करता देख आप भी ख़ुशी से झूमने वाले है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RQSpUo

Related Posts:

0 comments: