एंड्राइड फोन में सबसे ज्यादा पॉपुलर एप व्हाट्सएप है लेकिन जितना पॉपुलर ये एप है उतनी ही इसके साथ कई प्रॉब्लम्स होती जा रही है।

व्हाट्सएप में बढ़ती पॉपुलरटी के साथ फेक मेसेज और स्पेम के मामले भी काफी सामने आ रहे है दरअसल हाल ही में कई यूज़र्स की WhatsApp चैट गायब होने का मामला सामने आया है जिसको लेकर कई वेब पोर्टल पर शिकायत की गई है।

एक व्हाट्सएप यूजर ने मेसेज गायब होने की शिकायत की है जिसे WaBetaInfo के साथ-साथ कई सोशल मीडिया और कई पोर्टल पर शेयर किया गया है उस यूजर ने शिकायत करते हुए लिखा की सुबह से उन्होंने नोटिस किया की उनकी WhatsApp chat लगातार गायब हो रही है उसने बताया की वो Moto G4 Plus इस्तेमाल करते हैं और पिछले सुबह से तो उनकी चैट ज़्यादा से ज़्यादा पुरानी चैट हिस्ट्री गायब होने लगी।

उन्होंने बताया की में पांच बार एप को रीइंस्टॉल कर चूका हु फिर भी ठीक नहीं हुआ है यूजर ने लिखा की पिछले महीने से मेरी वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री अपने आप गायब हो रही है अब हर सुबह मेरे फोन में एक या दो चेत हिस्ट्री डिलीट हो चुकी है उन्होंने आगे बताया की मैंने मोटो G4 प्लस फोन में इस परेशानी को फेस किया है
गूगल सर्च करने पर देख है कि ऐसी परेशानी को लेकर कई यूज़र्स ने शिकायत की है यूजर ने लिखा की मेने स्पार्ट टीम को 25 से ज्यादा मेल किये है लेकिन वाट्सएप की और से कोई जवाब नहीं या माना जा रहा है की इसकी वजह बेकअप ना लेना हो सकती है वॉट्सऐप ने पिछले साल अगस्त में ऐलान किया था कि ऐप का बैक-अप ड्राइव पर होगा।

साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर एक साल से ज्यादा होने पर यह अपडेट नहीं होता तो चैट को पूरी तरह डिलीट कर दिया जाएगा तो ऐसा हो सकता है की यूजर ने अपनी चैट का बेकअप लिए हुए एक साल से ज्यादा हो गए।

अपनी चैट का बेकअप करने के लिए सबसे पहले अपने फोन गूगल अकाउंट एक्टिवेट करें और फिर इसमें गूगल ड्राइव सेटअप install करें इसके बाद व्हाट्सऐप के साइड पर दिए डॉट में जाएं, आपके सामने menu ओपेन हो जाएगा इसके बाद सेटिंग में जाये इसमें chat पर जाकर बेकअप चैट को सेलेक्ट करले
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

व्हाट्सएप में बढ़ती पॉपुलरटी के साथ फेक मेसेज और स्पेम के मामले भी काफी सामने आ रहे है दरअसल हाल ही में कई यूज़र्स की WhatsApp चैट गायब होने का मामला सामने आया है जिसको लेकर कई वेब पोर्टल पर शिकायत की गई है।

एक व्हाट्सएप यूजर ने मेसेज गायब होने की शिकायत की है जिसे WaBetaInfo के साथ-साथ कई सोशल मीडिया और कई पोर्टल पर शेयर किया गया है उस यूजर ने शिकायत करते हुए लिखा की सुबह से उन्होंने नोटिस किया की उनकी WhatsApp chat लगातार गायब हो रही है उसने बताया की वो Moto G4 Plus इस्तेमाल करते हैं और पिछले सुबह से तो उनकी चैट ज़्यादा से ज़्यादा पुरानी चैट हिस्ट्री गायब होने लगी।

उन्होंने बताया की में पांच बार एप को रीइंस्टॉल कर चूका हु फिर भी ठीक नहीं हुआ है यूजर ने लिखा की पिछले महीने से मेरी वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री अपने आप गायब हो रही है अब हर सुबह मेरे फोन में एक या दो चेत हिस्ट्री डिलीट हो चुकी है उन्होंने आगे बताया की मैंने मोटो G4 प्लस फोन में इस परेशानी को फेस किया है
गूगल सर्च करने पर देख है कि ऐसी परेशानी को लेकर कई यूज़र्स ने शिकायत की है यूजर ने लिखा की मेने स्पार्ट टीम को 25 से ज्यादा मेल किये है लेकिन वाट्सएप की और से कोई जवाब नहीं या माना जा रहा है की इसकी वजह बेकअप ना लेना हो सकती है वॉट्सऐप ने पिछले साल अगस्त में ऐलान किया था कि ऐप का बैक-अप ड्राइव पर होगा।

साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर एक साल से ज्यादा होने पर यह अपडेट नहीं होता तो चैट को पूरी तरह डिलीट कर दिया जाएगा तो ऐसा हो सकता है की यूजर ने अपनी चैट का बेकअप लिए हुए एक साल से ज्यादा हो गए।

अपनी चैट का बेकअप करने के लिए सबसे पहले अपने फोन गूगल अकाउंट एक्टिवेट करें और फिर इसमें गूगल ड्राइव सेटअप install करें इसके बाद व्हाट्सऐप के साइड पर दिए डॉट में जाएं, आपके सामने menu ओपेन हो जाएगा इसके बाद सेटिंग में जाये इसमें chat पर जाकर बेकअप चैट को सेलेक्ट करले
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2VTU51K
0 comments: