आज आर्मी डे है इसलिए इस मोके पर आपको हम भारतीय सेना की उन लड़ाइयों के बारे में बताते है।
जो सेना ने आजादी के बाद लड़ी है और जीती है ऐसे तो कई छिटपुट लड़ाईया है जो भारतीय सेना ने कई बार लड़ी है लेकिन भारतीय सेना ने आजादी के बाद से अब तक बड़े स्तर पर पांच लड़ाइयां लड़ी हैं जिसमें चार पाकिस्तान के खिलाफ और एक चीन के खिलाफ रही है हालांकि छिटपुट तौर पर भारतीय सेना ने कई आपरेशंस में भी शिरकत की. इसमें दो आपरेशन ऐसे भी हैं जब भारत ने हैदराबाद और गोवा को भारत राष्ट्र में विलय करा लिया।
1 . कश्मीर युद्ध 1947 :आजादी के तुरंत बाद भारत और पकिस्तान के बबीच तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी इस युद्ध के बाद कश्मीर का भारत में विलय होगा।
2 भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा युद्ध 1965 :ये युद्ध पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्रॉल्टर के साथ शुरू हुआ, जिसके अनुसार पाकिस्तान की योजना जम्मू कश्मीर में सेना भेजकर वहां भारतीय शासन के विरुद्ध विद्रोह शुरू करने की थी इसके जवाब में भारत ने भी पश्चिमी पाकिस्तान पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू कर दिए सत्रह दिनों तक चले इस युद्ध में कई सैनिक मारे गए 1966 में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने ताशकन्द समझौते पर हस्ताक्षर किये कई स्रोतों के अनुसार युद्धविराम की घोषणा के समय भारत पाकिस्तान की अपेक्षा मजबूत स्थिति में था।
3 भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरा युद्ध 1971 :ये युद्ध दो मोर्चो पर लड़ा गया था युद्ध के लिए भारतीय सेनाये पूर्वी पाकिस्तान में पहुंची जहां उन्होंने पाकिस्तान के इस हिस्से में उनकी सेनाओं को हराकर बांग्लादेश के नाम से नये देश को जन्म दिया दूसरा मोर्चा लोंगे वाला और उसके आसपास के इलाको में खुला कम सैनिक होने के बावजूद भी भारतीय सेना ने इस युद्ध में जीत हासिल की।
4 भारत -चीन युद्ध :1962 में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने थाग ला रिज पर भारतीय सेना पर हमला बोल दिया कई स्तर पर भारतीय सेना की चूक ने चीन को महत्वपूर्ण सामरिक व रणनीतिक बढ़त लेने का अवसर दे दिया 20 अक्टूबर को चीनी सैनिकों ने दोनों मोर्चों उत्तर-पश्चिम और सीमा के उत्तर-पूर्वी भागों में भारत पर हमला किया अक्साई चीन और अरुणाचल प्रदेश के विशाल भगा पर कब्ज़ा कर लिया बाद में चीन ने एकतरफा युद्धविराम घोषित कर अरुणाचल प्रदेश से अपनी सेना को वापस बुला लिया।
5 ओपरेशिन पोलो :भारत के विभाजन के बाद राजसी राज्य हैदराबाद को बहरत में मिलाने के लिए ऑपरेशन पोलो की शुरुआत की थी 12 सितम्बर 1948 को भारतीय सेना की टुकड़ियां हैदराबाद पहुंचीपांच दिन के बाद हैदराबाद की सेनाओं ने हथियार डाल दिया और उसके बाद हैदराबाद को भारत का गणराज्य घोषित कर दिया गया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Cp7WnF
0 comments: