रेलवे ने कुंभ यात्रियों को दिया तगड़ा तोहफा ,अब मिलेगी ये चीजे बिलकुल मुफ्त

कुंभ के मेले की शुरुआत हो चुकी है और इस बार खास बात ये है की कुम्भ में पहला स्नान शाही स्नान है। 


इस वजह से रेलवे ने तगड़ी तैयारी कर ली है रेलवे ने विभिन्न जगहों पर 51 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है और प्रयाग कुम्भ में इस बार 20 कोच वाली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैंकुम्भ मेले में 913 ट्रेनें श्रद्धालुओं को लेकर जायेंगी. जबकि 798 ट्रेनें श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज आएगी। 


 इस तरह पुरे कुम्भ मेले में 1711 ट्रेनों  का संचालन होगा पहले रेलवे मेला अवधि के दोराब प्रयाग राज ये उसके आसपास के किसी स्टेशन की यात्रा करने वालो से रेलवे मेला शुल्क खरीदता था अब तक  द्वितीय श्रेणी टिकट पर 5 रुपये मेला शुल्क, स्लीपर टिकट पर 10 रुपये, AC चेयर कार व AC तृतीय श्रेणी टिकट पर 20 रुपये, प्रथम श्रेणी AC द्वितीय श्रेणी टिकट पर 30 रुपये और AC प्रथम श्रेणी टिकट पर 40 रुपये मेला शुल्क लगता था। 


लेकिन इस बार रेलवे ने ये शुल्क बंद कर दिया है प्रयागराज स्टेशन पर चार बड़े कम्पाउंड का निर्माण किया गया है जिनमे 10,000 तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं इनमे  इनमें वेडिंग स्टॉल, पानी के बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, सीसीटीवी, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग शौचालय होंगे। 


इसी  तरह से अन्य स्टेशनों पर भी यात्री कम्पाउंड बनाये गए है कुम्भ के दौरान रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाये है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2DbEQK9

Related Posts:

0 comments: