अगर आप टीवी देखने के शौकीन हाइट आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि फरवरी से टीवी केबल का खर्च कम आने वाला है।
दरअसल टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आदेश के तहत दर्शक 153 रुपये हर महीने खर्च करके 100 चैनल देख सकते है इसके लिए TRAI ने यूजर्स को 31 जनवरी से पहले 100 चेनल्स का चुनाव करने के लिए कहा है।
क्योंकि नए सियतम 1 फरवरी से लागु हो जायेगा यूजर्स को इन सबकी जानकारी SMS के जरिये दी जा रही है TRAI की ओर से जारी 2 टेलिफोन नंबर और ईमेल आईडी के जरिए भी आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 153 रूपये 100 चेन्नल्स के स्लॉट के लिए नेटवर्क केपेसिटी फीस के रूप में देने है यदि आप केवल फ्री तू एयर चैनल चुनते है तो आपको अतरिक्त चार्ज देने की कोई जरूरत नहीं होगी।
लेकिन पेड चैनल के लिए आपको हर चैनल या बुके के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा ग्राहक 011-23237922 और 011-23220209 नंबरों पर कॉल करके या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर ईमेल भेजकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
और अपनी दुविधाओं को दूर कर सकते हैं यदि 100 से अधिक चैनल देखते हैं तो अगले 25 चैनलों के लिए 20 रुपये अतिरक्त देने होंगे एक चैनल के लिए न्यूनतम 0 से अधिकतम 19 रुपये खर्च करने होंगे. चैनल्स अलग-अलग या बुके के रूप में चुने जा सकते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2ClBr9T
0 comments: