जब भी आप किसीके गाल पर डिम्पल पड़ता हुए देखते है तो सोचते है की काश ये डिम्पल हमारे गाल पर भी पड़ते लोग अक्सर गाल पर डिम्पल पड़ने को खूबसूरती की निशानी समझते है लेकिन गाल और ठुड्डी पर डिम्पल पड़ना शरीर की मांसपेशियों से जुडी एक बीमारी की वजह से होता है।
चेहरे की मांसपेशी जब किसी कारणवस छोटी रह जाती है तो हँसते समय चेहरे को थोड़ा खींचना पड़ता है ऐसी स्थति में गलो में डिंपल पड़ते है ताकि कमी को पूरा किया का सके ये किसी व्यक्ति में तभी आ जाता है तब बच्चा माँ के पेट में होता है किन्ही कारणों से सबक्यूटेनीयस कनेक्टिव टिशू में कुछ बदलाव हो जाता है और इसी बदलाव के वजह से गालों में डिम्पल बनते है।
आज हम आपको बताते है की डिंपल जेनेटिक होते है या नहीं कुछ रिसर्च की माने तो डिम्पल जेनेटिक होते है लेकिन ये जरूरी नहीं की किसी के माता पिता के डिम्पल पड़ते है तो उनकी संतान के गलो पर डिम्पल पड़े इसके बारे रिसर्चकर्ताओं की अलग ही राय है।
मांसपेशियों में कमी की वजह से डिम्पल पड़ते है क्योंकि कुछ लोगो के गाल छोटे होते है इस वजह से गाल में गड्ढा पड़ता है जिसे डिम्पल कहते है गाल में मौजूद इस मसल को जाइगोमैटिकस कहते हैं और अगर यह मसल बीच से बंट जाए या छोटी रह जाए तो गाल में डिंपल पड़ते हैं कई लोगो के थोड़ी में भी डिम्पल पड़ते है कोई भी डिंपल किसी भी जगह हो, यह बॉडी टीश्यूज, मसल्स या कनेक्टिव टिश्यूज की संरचना में भिन्नता का परिणाम है।
लेकिन ठुड्डी यानी चिन पर पड़ने वाला डिंपल न जो जेनेटिक है और ना ही मांसपेशियों की कोई त्रुटि है बल्कि ठुड्डी में डिंपल तब पड़ता है जब मां के गर्भ में पल रहे बच्चे का लेफ्ट और राइट साइड की ठुड्डी की हड्डी आपस में नहीं जुड़ पाती है कई लोगो के बचपन में डिम्पल पड़ते है लेकिन जब वो बड़े होते है तब डिम्पल गायब हो जाते है।
इसके पीछे का कारन है की बच्चे के गाल में मौजूद बेबी फेट की वजह से डिम्पल पड़ते है लेकिन जैसी ही बच्चा बस्दा होता है गाल में मौजूद बेबी फेट खत्म होने लगता है तो डिम्पल दिखना बंद हो जाते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Dt7JAs
0 comments: