चौथी पास गरीब महिला ने ऐसे खड़ी की लाखो रूपये की कंपनी ,यहाँ जाने इस महिला की इंट्रेस्टिंग कहानी

अगर मन में कुछ करने का जज्बा है तो इसमें इंसान के ज्यादा पढ़ाई कोई मायने नहीं रखती आज हम आपको एक ऐसी ही महिला की कहानी बताते है जो चौथी पास होने के बावजूद आज देश विदेशो में नाम कमा रही है। 


 गुजरात के कच जिले के अंजार तालुका में रहने वाली पाबीबेन सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़ी हुयी है लेकिन उनका बिजनेस देश दुनिया के कई देशो में फेल चूका है उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में नमी गिरामी नाम है इनमे ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, वस्त्र, देश के कई रिजॉर्ट, म्यूजियम, डिजाइनर आदि शामिल है। 


अमेरिका, जर्मनी, कोस्टा रिका, ब्रिटेन, दुबई जैसे कई देशों में उनके प्रोडक्ट्स की काफी डिमांड हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे की पाबिबेग  'द अदर एंड ऑफ द लाइन' और 'लक बाय चांस' जैसी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर बढ़कर 22 लाख पहुंच गए है। 


 इस कहानी की शुरुआत तब से हुयी जब उन्होंने शादी में आये विदेशी मेहमानो को अपने हाथो स इब्ने बेग भेंट में दिया अंग्रेजी के बिजनेस चैनल CNBC-TV18 के खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मैं सोच में पड़ गई थी कि अपनी शादी में आए विदेशी मेहमानों को भेंट में क्या दूं फिर मैंने अपने हाथों का बना बैग उन्हें भेंट किया उन्हें वो बेग इतना पसंद आया की उन्होंने उस पाबी बेग नाम दे दिया। 


 इस भेंट से पाबिबेन हुनर केवल भारत में ही नहीं विदेशो में भी फेल गया उन्होंने फिर 20 से 25 हजार रूपये लगाकर कारोबार की शुरुआत की इसके बाद उन्हें 70 हजर रूपये का बड़ा आर्डर मिला इसके बाद उन्हें पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं पड़ी उनकी एक वेबसाइट भी है जिसका नाम पाबीबेन.कॉम  है उस  पर इसे विदेशो से बड़े आर्डर मिलते है। 


 उनके साथ गांव की 50 -60 औरते मिल गयी है मेरा मकसद है की में अपने साथ 500 महिलाओं को जोड़ पाव पाबिबेन के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उनके पिता के देहांत के बाद उनकी माँ के सिर पर अचानक दो बेटियों के परवरिश की जिम्मेदारी आन पड़ी माँ का बोझ हल्का करने के लिए महज एक रूपये में लोगो के घरो में पानी भरने का काम किया करती थी। 


पाबिबेन ने अपनी में से अपनी परम्परागत कढ़ाई का काम सीखा और आज मेरा ये काम इतना अगर बढ़ा चूका है की न सिर्फ मैं खुद अपने पैरों पर खड़ी हुई हूं, बल्कि अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी आर्थिक रूप से संपन्न बनने में मदद करने का प्रयास कर रही हूं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Um2YTH

Related Posts:

0 comments: