रिलायंस जियो के टेलीकॉम वर्ल्ड में आने के बाद टेलीकॉम इण्डस्ट्री में अच्छा खासा कॉम्पिटिशन बढ़ गया है जियो ने शुरुआत से अपने यूजर्स को कम और अच्छी कीमत के प्लान्स पेश किये है।
जियो से टक्कर मिलने के बाद उसकी प्रतिद्विंदी कंपनियों की चिंता बढ़ गयी है इस वक्त सभी टेलीकॉम कम्पनियो अपने यूजर्स को कम कीमत के ज्यादा फायदे वाले प्लान्स को ऑफर कर रही है।
इसलिए आज हम आपको बताते है की कम्पनिया 100 रूपये से कम के लिए कैसे प्लान्स के ऑफर कर रही है।
एयरटेल का 95 रूपये वाला प्लान :एयरटेल अपने यूजर्स को 95 रूपये के टॉक टाइम के साथ 500MB इंटरनेट डेटा दे रहा है रेट कटर के कारण यूजर्स यूजर्स को एक कॉल के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगाएयरटेल का ये लें 28 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है।
वोडाफोन का 95 रूपये वाला प्लान :वोडाफोन का ये पैक 28 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है इस प्लान में यूजर्स को 95 रुपये के टॉक टाइम के साथ 500MB का इंटरनेट डेटा मिलेगा इस प्लान में रेट कटर पहले स एही मौजूद है इस कारण इस पालन को एक्टिवेट करने पर कलिंग दर 30 पैसे प्रति मिनट हो जाती है इस प्लान में यूजर्स को किसी प्रकार फ्री ऐप ऐक्सेस ऑफर नहीं किया जा रहा है।
जियो का 98 रूपये का प्रीपेड प्लान :जियो इस प्लान में अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलेडिटी के साथ 2जीबी हाई-स्पीड 4G डेटा ऑफर कर रहा है पलना मिलने वाले देता फ्री के हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 फ्री एसएमएस शामिल है इस प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए आपको जियो प्राइम मेंबर होना है जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए अलग से ऐनुअली 99 रुपये चुकाने होते हैं इस प्रकार से 98 रुपये वाले प्लान को पहली बार ऐक्टिवेट करने में कुल 197 रुपये का खर्च आएगा इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी , जियो मनी के साथ ही और भी कई जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HYSZgx
0 comments: