Lok Sabha Election 2019:लोकसभा चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा,सात चरणों में कराये जायेंगे UP,बिहार और बंगाल में चुनाव !!

निर्वाचन आयोग में 16 वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीख सामने आ गयी है इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाले है।


इस बार हर किसी की नज़र UP में होने वाले चुनावो पर थी और इस बार निर्वाचन आयोग ने तय किया है की उतर प्रदेश,बिहार और बंगाल में सात चरणों में चुनाव किये जाएंगे।


ये चुनाब 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलने वाले है 23 मई को वोटो की गिनती की जाएंगी चुनावी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार चलेगी।


पहला चरण -11 अप्रैल,दूसरा चरण -18 अप्रैल,तीसरा चरण 23 अप्रैल ,चौथा चरण-29 अप्रैल,पांचवा चरण-6 मई,छठवे चरण -12 मई,सांतवा चरण - 19 मई और मतगणना की तारीख 23 मई को होगी।


वही बता दे उत्तराखंड में सिर्फ 1 चरण में चुनाव होगा UP में लोकसभा की कुल 80 सीट है 2014 में हुए चुनावो में BJP को 71 सीट से तगड़ी कामयाबी मिली थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VSoEnJ

Related Posts:

0 comments: