भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया अपना घोषणापत्र यहां जाने किए कौन से वादे

लोकसभा चुनाव की वोटिंग 11 अप्रैल को शुरू होनी है देश के सभी पार्टियों ने  कमर कस ली है। 


 कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया था पत्र से पर्दा उठा दिया  जेपी ने संकल्प पत्र नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया पत्र में चुनावी वादों की पोटली है इस पोटली में किसानों व्यापारियों मध्यमवर्ग को साधने की कोशिश की गई है वही राम मंदिर कश्मीर में धारा 370  व 35 A  के संकल्प के साथ धर्म राष्ट्रवाद के मुद्दे में आगे बढ़ने का इरादा भी है। 


इसके साथ ही पार्टी की ओर से 2022 में आजादी की वर्षगांठ के अंदर का टारगेट भी तय किए गए हैं डीजे ओर से कहा गया कि मोदी सरकार के पिछले 5 साल के कार्यक्रम के आधार पर इन लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा  
आज हम आपको बताते हैं कि बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है सबसे बड़े चुनावी वादे। 


 1 राम मंदिर पर संकल्प: बीजेपी के संकल्प पत्र में बीजेपी ने राम मंदिर  पर अपने रुख को दोहराया है। 


2 जम्मू कश्मीर में धारा 35 और 370 पर  वादा: पत्र में कहा गया है कि पार्टी जम्मू कश्मीर से धारा 35a हटाने की कोशिश करेगी घोषणा पत्र में धारा 35a को जम्मू कश्मीर की गैर स्थाई निवासी और महिलाओं के लिए  भेदभाव पूर्ण बताया गया है। 


3  छोटे किसानों के लिए पेंशन: बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सभी किसानों को छ हजार रूपये  देने का वादा किया है। 


4  छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन ;देश के छोटे दुकानदारों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने का बीजेपी ने वादा किया। 

 

5 राष्ट्र सुरक्षा पर वादा :हमारी पूरी प्रतिबद्धता रहेगी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा या जीरो टोलरेंस रहेगा। 


6 एक साथ चुनाव का संकल्प : एक साथ चुनाव का विचार फिर से दोहराया है। 


7  प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान :बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र पत्र में कहा कि हमारी सरकार आने में प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान होगा एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। 


8 आयुष्मान भारत:आयुष्मान भरत के डेढ़ लाख  हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे पीएम कहा कि आज के युवा ही देश का भविष्य तय करेंगे। 


 9  समान नागरिक संहिता: बीजेपी ने घोषणा पत्र में समान नागरिक  को शामिल करने का ऐलान किया है। 


10 2022 के लिए 75 संकल्प :बीजेपी के घोषणापत्र में 2022 के लिए  बीजेपी ने 75  का टारगेट तय किए हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Ulgk3s

Related Posts:

0 comments: