ऐसी चमत्कारिक जगह जहॉ बने हुए हजारो शिवलिंग ,ये नदी करती इस तरह करती है इनका अभिषेक एक साथ

शिव को देवो का देव महादेव कहा जाता है इनके कई चमत्कार अपने हर जगह सुने होंगे लोग मंदिरो में लाके इनके शिवलिंग की पूजा करते है। 


लेकिन एक ऐसी नदी जहॉ पर स्वयं से हजारो शिवलिंग बने हुए है ये नदी है कर्नाटक के शहर सिरसी में इस नदी का नाम है शलमाला ये नदी अपने आप में बेहद खास है क्योंकि  इस नदी में हजारो शिवलिंग एक साथ बने हुए है। 


 ये शिवलिंग नदी की चट्टानों पर बने हुए है और यही नहीं इन चट्टानों में शिवलिंगो के साथ नदी , सांप आदी भगवान शिव के प्रियजनों की भी आकृतियां भी बनी हुई हैं हजारो शिवलिंग एक साथ होने की वजह से इस जगह का नाम सहस्त्रलिंग पड़ा। 


 मान्यता है की 16वीं सदी में सदाशिवाराय नाम के एक राजा थे वे भगवान शिव के बड़े भक्त थे और भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहते थे और इस वजह से भगवान शिव की अध्भुत रचना का निर्माण करना चाहते थे इसलिए राजा  सदाशिवाराय ने शलमाला नदी के बीच में भगवान शिव और उनके प्रियजनों की हजारों आकृतियां बनवा दीं। 


नदी के बेच होने की वजह से शिवलिंगो का अभिषेक कोई और नहीं ब्लकि खुद शलमाला नदी करती है इस जगह पर सोमवार और शिवरात्रि पर काफी भीड़ देखने को मिलती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2GB7RPZ

Related Posts:

0 comments: