कई लोग होते है जो ये मानने के लिए तैयार नहीं होते है की रिलेशनशिप आसान नहीं होती और वो हमेशा नॉर्मल नहीं चल सकते है।

हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आते है और कोई भी रिश्ता एक गति से और एक ही स्तर पर नहीं चल सकता है खासतौर पर पुरुष इसी सोच के साथ रिश्ते में अगर बढ़ रहे है तो आपका रिलेशशिप लम्बी दूरी तय कर पाना मुश्किल हो जाता है आज हम आपको उन बातो के बारे में बताते है जो रिलेशनशिप में मर्द बिलकुल भी नहीं स्वीकारते।

1 दुनिया में ऐसी कोई रिलेशनशिप नहीं है जो बिना किसी प्रेस के चल पाती हो किसी भी रिश्ते को निभाना आसान नहीं है कपल्स को रिलेशन में थोड़े बहुत प्रयास करने ही पड़ते है अगर आप दूसरों के मजबूत रिश्ते को देखकर सोचते हैं कि वो अपने आप ऐसा बन गया है तो ये गलत है।

2 रैलशनशिप में कई मोको पर खुद को स्वामी या ऑनर देखना दिक्क्त की बात नहीं है इसमें कोई दोराय नहीं है की आप अपनी पार्टनर को ये दिखाना चाहते है की आप उसके लिए दुनिया से लड़ सकते हैआप अपने रिश्ते पर आए किसी भी तरह के खतरे को हल्के में नहीं लें लेकिन उसके लिए लड़ने और उस एकंट्रोल में करने में काफी अंतर् है अपने अपनी गिर्ल्फ्रेंड को खरीदा नहीं है उनकी खुद की भी कोई परसनलिटी है उसे अपने फैसले लेने का अधिकार है।

3 वो आपकी पार्टनर है कोई नौकर नहीं है याद रखे की आपकी पार्टनर आपको प्यार करने के लिए और आपका ख्याल रखने के लिए आपके पास मौजूद है लेकिन उसको अपना नौकर बिलकुल भी न समझे उसे घरेलू नौकरानी की तरह बिलकुल भी ट्रीट न करे।

4 आपको अपनी भावनाओ को जाहिर करना सीखना होगा अगर आप चाहते है की आपका रिलेशनशिप काम करे तो आपको अपनी फीलिंग्स और इमोशंस को जाहिर करना होगा रिलेशनशिप में ये एक काफी सामान्य परेशानी है पुरुष अपनी भावनाओ को जल्दी से व्यक्त नहीं कर पाते और उन्हें अपने तक ही सिमित रखते है लेकिन ये आपके रिलेशन के लिए सही नहीं है अगर आप और आपका पार्टनर एक साथ रिश्ते में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप दोनों को एक दूसरे से बात करनी होगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QejfY3
0 comments: