परीक्षा फिलहाल तीसरे चरण में है और हर चरण के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड 27 लाख आवेदकों के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है और टीवी नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी के पदों के चयन के लिए इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है जिसमें गार्ड टिकट ,कलेक्टर ट्रैफिक ,असिस्टेंट ,टाइपिस्ट और अन्य पद शामिल है।
आरआरबीएनटीपीसी की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू हो गई और मार्च तक आयोजित होंगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का तीसरा चरण 12 फरवरी तक आयोजित होगा परीक्षा के संबंध में आरआरबी ने हॉल में क्या पहनना है और क्या कैरी करना है और किस चीज को पहनने से बचना है इस बारे में नोटिस जारी किया है।
आरआरबीएस ने नोटिस जारी करके कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल ,फोन. ब्लूटूथ पेन ड्राइव लैपटॉप ,केलकुलेटर ,घड़ी ,डिवाइस , पेन, पेंसिल ,पर्स ,बेल्ट ,जूते और मेटल के गहने आदि को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है आरआरबी का कहना है कि हमारी जानकारी में आया है कि कई उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में ले जा रहे हैं इसलिए उम्मीदवारों को नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3q3PtVm
0 comments: