कश्मीर का ऐसा रहस्य्मयी मंदिर ,जिसके कुंड के पानी से पता लग जाता है कश्मीर में आने वाली हर मुसीबत का

भारत में कई रहस्य्मयी मंदिर मंदिर है जिनके बारे में हर किसी को पता नहीं है आज हम आपको ऐसे ही एक चमत्कारिक मंदिर के बारे में बताते है जो श्रीनगर से 27 किलोमीटर की दुरी स्थित है। 


इस मंदिर का नाम है 'खीर भवानी मंदिर 'जो खस्मीरी पंडितो की आस्था का केंद्र है  इस मंदिर में एक कुंड है जिसके बारे में कहा जाता है की कश्मीर में होने वाली हर अनहोनी का संकेत सबसे पहले इस कुंड से पता चल जाता है। 


जम्मू-कश्मीर में गान्दरबल ज़िले के तुलमुला गाँव में एक पवित्र पानी के चश्मे के ऊपर स्थित मंदिर है, जो खीर भवानी मंदिर से जाना जाता है खीर भवानी देवी की पूजा कश्मीर के सारे हिन्दू करते है और गैर हिन्दू भी करते है इस मंदिर में पारम्परिक रूप से वसंत ऋतू में खीर चढ़ाई जाती है इसलिए इस मंदिर का नाम खीर भवानी मंदिर पड़ गया। 


इस खीर भवानी की मंदिर की खास बात ये है की देश में अगर कोई विपदा आने वाली होती है तो इस मंदिर में बने कुंड का पानी काला पड़ जाता है इस कुंड के जल का रंग काला या गहरा होने पर कश्मीर के लिए अशुभ संकेत माना जाता हैकहा जाता है कि कुंड का पानी जब काला पड़ जाता है तो ये संकेत होता है कि कश्मीर में कोई बड़ी विपत्ति आनेवाली है। 


इस मंदिर में एक षट्कोणीय झरना है जिसे देवी मां का प्रतीत माना जाता हैजिसे देवी का प्रतीक माना जाता है और यहाँ आने वाले पर्यटक श्रद्धालु इस झरने में दूध और खीर अर्पित करते है साल 2014 में जब कश्मीर में बाढ़ आई थी तब भी आपदा आने से पहले इस मंदिर के कुंड का पानी गहरा काला हो गया था। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2W1jy8Y

Related Posts:

0 comments: