कम्युनिटी के लोगों को बिजनेस के तौर पर खासे सफल होते देखा गया है।
टॉप लिस्ट बिजनेसमैन की लिस्ट अमीरों की लिस्ट देखें तो बनिया कम्युनिटी के लोग ही ज्यादा संख्या में नजर आएंगे इसमें मुकेश अंबानी से लेकर लक्ष्मी निवास मित्तल और गौतम अडानी तक शामिल है।
समाज के लोगों के साथ कारोबारी सीक्रेट है जिसकी वजह से आज पूरी दुनिया में बड़ा कारोबार फैला रहे हैं आज हम बीजेपी के बनिया कम्युनिटी के एक शख्स के बारे में बताते हैं इसके ऊपर बीजेपी की जीत में सारा दारोमदार है।
यह और कोई नहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह है बता दे बनिया कम्न्यूनिटी के लोगों की खूबियां जोखिम उठाने में पीछे नहीं रहते।
बनिया कम्युनिटी के लोग कम उम्र में भी जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं इलाहाबाद में पैदा हुए मोहन अग्रवाल ने खुद का बिजनेस मात्र 15 साल की उम्र में शुरू किया।
उन्होंने एक जगह कहां है कि मेरे पिता ने मेरे भीतर करे भेजने करने की क्षमता और जोखिम उठाने का साहस और किसी भी चीज को करने में अपना 100 परसेंट योगदान देने की आदत को डाला है 8 साल तक छोटा काम करने के बाद उन्होंने एक ऑनलाइन कंपनी खड़ी की है जिसे आज येबि डॉट कॉम के नाम से जाना जाता है।
अपने अकाउंट को साफ सुथरा रखना बनिया शब्द संस्कृत के बनजिया शब्द से निकला है जिसका अर्थ होता है कॉमर्स बनिया कम्युनिटी के लोग अपने भाई खातों को रोजना अपडेट करते हैं इन किताबों में चौकड़ी कहा जाता है और बनिया कम्युनिटी के लोग पारंपरिक रूप से नई अकाउंट को को खोलने की शुरुआत अपनी नई साल की शुरुआत दिवाली से करते हैं।
पैसा बनाने का मौका नहीं छोड़ना बनिया लोग जो भी कारोबार करते हैं वहाँ पैसा कमाने का मौका कभी नहीं छोड़ते खुद को 24 घंटे और 7 दिन बिजनेस के साथ जोड़कर रखते हैं उन्हें मुनाफा बनाने वाले कारोबार की समझ है और वह अपने फोकस भी किसी से कभी नहीं हटाते।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2ImDTS8
0 comments: