पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान में सवार एक महिला यात्री ने गलती से विमान का इमरजेंसी डोर वाशरूम समझकर खोल दिया जिससे विमान में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
पाकिस्तान की राष्ट्रिय विमान कंपनी ने कहा की विमान शनिवार को तड़के मैनचेस्टर हवाई अड्डे के रनवे पर खड़ा था।
उसी दौरान एक महिला ने बटन दबा दिया और इमजेंसी डोर खुल गया पीआईए के एक प्रवक्ता के अनुसार पीआईए की मैनचेस्टर उड़ान PK-702 में 7 घंटे की देरी हुयी।
रवानगी में शुक्रवार रात इस समय देरी ही गयी जब विमान की एक यात्री ने गलती से इमरजेंसी डोर खोल दिया जिससे इमरजेंसी गेट ओपन हो गया घटना के बाद मानक प्रक्रिया के तहत करीब 40 यात्रियों को उनके सामान के साथ विमान से नीचे उतारा गया।
पीआईए ने कहा की यात्रियों के परिवहन और होटल ठहरने का इंतजाम किया गया और बाद में उन्हें दूसरी उड़ान के द्वारा भेजा गया पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमान कंपनी वर्षों से घाटे में चल रही है और सरकार उसकी हालत सुधारने का प्रयास कर रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2wHZ4qO
0 comments: