कर्नाटक की राजनीती में मची उथल -पुथल ,14 नेताओ के इस्तीफे से क्या होगी पार्टी का हाल

कर्नाटक की राजनीती में सरकार में सरकार बनने के बाद तीसरी बार बड़ा उलटफेर हुआ शनिवार को कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के 14 विधायकों ने पद से इस्तीफा दे दिया। 


अब तक 11 विधायकों के इस्तीफे विधानसभा स्पीकर मुकेश कुमार की मेज पर है रमेश कुमार ने कहा है की वह इन इस्तीफा पर मंगवार को फैसला करेंगे दावा किया जा रहा है की विधानसभा के समक्ष तीन और इस्तीफे पहुंचे है वही इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों में 10 विधायक स्पेशल फ्लाइट मुंबई चले गए है पहले खबर थी की सभी विधायक गोवा गए। 


 यह इस्तीफे ऐसे वक्त हुए है जब कांग्रेस और जेडीएस के बड़े नेता देश में नहीं थे एक और कांग्रेस अध्यक्ष  दिनेश गुंडु राव, ब्रिटेन थे तो राज्य के सीएम एचडी कुमारस्वामी, अमेरिका में थे शनिवार को हुए इस्तीफे से पहले 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में 78 सीट कांग्रेस, 37 जेडीएस, बसपा, 1, निर्दलीय-2, बीजेपी 105 और अन्य अन्य के खाते में कुल 1 सीटे हैं गठबंधन का दावा है की उनके समर्थन में 118 विधायक है। 


अगर ये इस्तीफे स्वीकार हो जाते है तो सदन की कुल विधायकों की संख्या 210 रह जाएगी इसके बाद बहुमत के लिए 113 के बजाय 106 सीटों की जरूरत होगी वहीं बीजेपी के पास अपनी 105 सीटें हैं ऐसे में उन्हें सिर्फ 1 विधायक की जरूरत है अगर सभी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाते हैं तो एक ओर जहां बीजेपी के लिए सरकार बनाने के मौका बढ़ जाएगा। 


वहीं कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर जाएगी इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के विधायकों में प्रतापगौड़ा पाटील (मस्की), बी.सी. पाटील (हिरेकेरुर), रमेश जरकीहोली (गोकक), शिवराम हेब्बर (येल्लापुर), महेश कुमताहल्ली (अथानी), रामालिंगा रेड्डी (बीटीएम लायौट), एस.टी. सोमशेकर (यशवंतपुर) और एस.एन. सुब्बा रेड्डी (कोलार में केजीएफ) शामिल हैं. कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने भी पहली जुलाई को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने खुद अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था ऐसे में उनका इस्तीफा स्वीकार हो चुका है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2FZJHiq

Related Posts:

0 comments: