राजस्थान के इस शहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर में मिली जगह ,पीएम मोदी भी झूम उठे ख़ुशी से

राजस्थान को दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है अब राजस्थान की राजधानी जयपुर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा मिला है। 


गौरतलब है की वास्तुकला की शानदार विरासत और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर प्राचीन शहर जयपुर के नक़्शे में अपना विशेष स्थान है और यहां पर देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी घूमने  आते है यूनेस्को ने ट्वीट किया है की  'भारत के राजस्थान में जयपुर शहर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के तौर पर चिन्हित किया गया। 


बाकू (अजरबैजान) में 30 जून से 10 जुलाई तक यूनेस्को की विश्व धरोहर कमेटी के 43 वें सत्र के बाद इसकी घोषणा की गयी इस बैठक में विश्व विरासत सूचि में जयपुर का नाम शामिल करने का विमर्श हुआ पीएम मोदी ने जयपुर को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के तोर पर चिन्हित किए जाने पर खुशी जतायी मोदी ने ट्वीट किया है की जयपुर संस्कृति और शौर्य के साथ जुड़ा शहर है। 


मनोहर और ऊर्जावान, जयपुर का आतिथ्य दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है खुशी है कि यूनेस्को ने इस शहर को विश्व धरोहर स्थल के तौर पर चिन्हित किया है एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की आईसीओएमओएस ने 2018 में शहर का निरीक्षण किया था। 


 नामांकन के बाद बाकू में डब्ल्यूएचसी ने इस पर गौर किया और इसे यूनेस्को विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल किया राजस्थान में ऐतिहासिक शहर जयपुर की स्थापना सवाई जय सिंह द्वितीय के संरक्षण में हुयी थी सांस्कृतिक रूप से संपन्न राज्य राजस्थान की राजधानी है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30gPoAm

Related Posts:

0 comments: