इन देशो के पासपोर्ट को दुनिया के सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट का तमगा ,यहाँ जाने भारत का नम्बर कोनसे स्थान पर

दूसरे देशो में जाने के लिए पासपोर्ट की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ती है लेकिन कुछ देश के पासपोर्ट इतने पावरफुल होते है की दुनिया के किसी कोने में जाए कोई दिक़्क़त नहीं आती। 


हेनल पासपोर्ट इंडेक्स में इस साल की लिस्ट जारी करते हुए बता दिया की सबसे ताकतवर पासपोर्ट किस देश का है इस लिस्ट के मुताबिक जापान और सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है इस एक पासपोर्ट के जरिये आप 189 देशो की सैर कर सकते है और भी बिना वीजा के इससे पहले 2018 में जर्मनी के पासपोर्ट को सबसे ताकतवर करार दिया गया था। 


वही दूसरी तरफ इस लिस्ट में इंडियन पासपोर्ट 86 वे नम्बर पर है और उसका मोबिलिटी स्‍कोर 58 है इस मोबिलिटी स्‍कोर का मतलब है कि अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप बिना वीजा के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं। 


हालाँकि सिर्फ भारत ही नहीं इसके साथ साथ इस स्‍थान पर मार्टियाना, साओ टोम और प्रिंसिपे भी हैं. आपको बता दे की इस लिस्ट में 199 पासपोर्ट और 227 पर्यटक स्थलों का नाम है। 


इस लिस्ट में  यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, बेल्जियम, कनाडा, ग्रीस, आयरलैंड और नॉर्वे समेत आठ देश छठे स्‍थान पर हैं  वहीं डेनमार्क, इटली और लग्‍जमबर्ग तीसरे स्‍थान पर हैं, जबकि फ्रांस, स्‍पेन और स्‍वीडन चौथे नंबर पर है इसके आलावा इराक और अफगानिस्तान इस लिस्ट में अभी भी सबसे नीचे है इराकी नागरिक बिना वीजा के 27 और अफगानी नागरिक 25  देशो की यात्रा कर सकते है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XN8Eb1

Related Posts:

0 comments: