राजस्थान में आटा -साटा प्रथा से दुखी हो एक लड़की ने किया सुसाइड ,यहां जाने क्या होती है ये प्रथा

राजस्थान में 21 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली और उसने अपने सुसाइड नोट में सदियों पुरानी आटा साटा  परंपरा को जिम्मेदार ठहराया। 



 सुमन चौधरी राजस्थान के नागौर जिले के नवा कस्बे की रहने वाली थी उसने 2 दिन पहले हम पुरा गांव में  आत्महत्या की थी मौत से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है सुमन ने  सुसाइड नोट में लिखा है कि अगर परिवार की मर्जी के खिलाफ तलाश किया शादी करना स्वीकार नहीं है तो आटा साटा क्यों स्वीकार है इसी परंपरा से सुमन की शादी हुई थी  सुमन ने लिखा  कि इस तरह की सामाजिक बुराई की वजह से हजारों लड़कियों का जीवन तबाह हो जाता है। 



जब एक 17 साल की लड़की की शादी 70 साल के व्यक्ति से कर दी  जाती है समाज अपने बेटों के लिए एक अच्छी दुल्हन पाना चाहता है आटा -साटा  एक ऐसी व्यवस्था है जहां एक परिवार अपनी बेटी की शादी तभी करता है जब दूसरा परिवार उन्हें अपने परिवार में शादी करने के लिए बेटी देने का वचन देता है शादी के लिए दी जाने वाली लड़कियों की उम्र मायने नहीं रखती। 



यानी  लड़की के बदले लड़की की शादी ,एक लड़की की शादी के बदले ससुराल पक्ष को भी अपने घर से एक लड़की की शादी उसके पीहर पक्ष में करनी होती है और इसमें योग्यता कोई मायने नहीं रखती है वही सुसाइड नोट वायरल होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी सुमन के परिवार ने पुलिस को मानसिक बीमार थी और कुएं में कूदने से उसकी मौत हो गई। 



 परिवार ने यह भी दावा किया कि विदेश जाने के बाद से उसका पति उसके साथ नहीं रह रहा था पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद कर लिया है उसने सुसाइड नोट में युवाओं से रीति-रिवाजों के खिलाफ अभियान शुरू करने को भी कहा है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UmKVyx

Related Posts:

0 comments: