आप भी लेते है जरूरत से ज्यादा पेनकिलर्स तो यहाँ जान ले इसके होने वाले खतरनाक नुकशान

कई लोगो की आदत होती है की थोड़े से दर्द में वो पेनकिलर लेते है बिना किसी डॉक्टर की सलाह के लेकिन ये आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। 


इनका अधिक प्रयोग आपके दिल के दौरे का कारन बन सकता है ये नई बात एक स्टडी में सामने आयी है सामान्य दर्द निवारक दवाई डाइक्लोफेनेक का इस्तेमाल दिल का दौरा और आघात जैसी हृदय संबंधी प्रमुख बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है। 


एक नए अध्ययन में इस बात को लेके आगाह किया गया है एक पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में डाइक्लोफेनकक के उपयोग की तुलना कोई भी दवा का प्रयोग नहीं करने, पैरासिटामोल और अन्य पारंपरिक दवा निवारक दवाओं से करने के साथ की गई है। 


 डेनमार्क स्थित आरहुस यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने बताया कि डाइक्लोफेनेक सामन्य बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होनी चाहिए और अगर ये बिकती है तो उसके पैकेट के आगे के भाग पर इसके संभावित जोखिम का विस्तारपूर्वक उल्लेख  किया जा चाहिए। 


 डाइक्लोफेनंक एक पारंपरिक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग होता है इसके इस्तेमाल दुनियाभर के बड़े पैमाने पर दर्द और सूजन के निवारण के लिए किया जाता है इस शोध में डाइक्लोफेनेक का इस्तेमाल शुरू करने वाले लोगो में हृदय रोग संबंधी जोखिम की तुलना अन्य एनएसएआईडी दवाइयों और पारासीटामोल के इस्तेमाल करने वालों से की गई है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Lrqaf7

Related Posts:

0 comments: