जिंदगी हो गयी है सूनी -सूनी तो प्यार के बिना तो साथी के साथ मिलकर करे ये काम ,प्यार में होगा इजाफा

पति पत्नी का रिश्ता काफी नाजुक होता है इसको काफी संभलकर रखना पड़ता है हाल ही में एक शोध में पता चला है की महिला साथी की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा ऑक्‍सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है। 


ये शोध जर्नल ऑफ मैरिज एंड फैमिली में छापा गया है साथी के साथ जरूरी नहीं है साथ समय बैडरूम में बिताया जाए आप किचन में हेल्प करा सकते है घर के कामो में मदद कर सकते है कोई रोमांचक गेम खेल सकते है। 


आपको जानकर हैरानी होगी की ये छोटी छोटी बातें आपके रिश्ते को मजबूती देगी इस सिलसिले में  बेयलर यूनिवर्सिटी द्वारा की गई एक रिसर्च सामने आई है इस रिसर्च के मुताबिक जो जोड़े साथ में बोर्ड गेम या पेंटिंग क्लासेस लेते थे उनके शरीर में ऑक्‍सीटोसिन नामक हार्मोन ज्यादा बनता था ऑक्‍सीटोसिन को लव हर्मोन कहा जाता है। 


ऐसा करने वाले कपल्स का रिश्ता काफी मजबूत होता है दरअसल बोर्ड गेम खलेते वक्त कपल्स एक दूसरे के साथ खुलकर बाते और भावनाये साझा करते है जिससे दोनों के बीच की बॉन्डिंग मजबूत होती है शोध में ये भी पता चला है की जो कपल्स साथ में पेंटिंग क्लास करते है वो निर्देश देने वाले की बात और कैनवास पर अपने पार्टनर से ज्यादा ध्यान देते हैं। 


वही आर्ट क्लास में बोर्ड गेम्स से ज्यादा लोग एक दूसरे के प्रति आकर्षित महसूस करते है अगर आपको भी अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में नजदीकी चाहिए तो आप भी ये तरीका अपने सकते है शोधकर्ताओं ने जानकारी दी कि जब कपल्स साथ में बोर्ड गेम्स जैसे लूडो खेलते हैं तो उनके शरीर में ऑक्‍सीटोसिन हार्मोन का निर्माण तेजी से होता है। 


वहीं पेंटिंग क्लासेज में भाग लेने वाले मर्दों में 2 से ढाई गुना अधिक ऑक्‍सीटोसिन हर्मोन का निर्माण होता है इससे ये निष्कर्ष निकलता है की कुछ चीजे साथ में करने से पुरुषो के लिए बेहतर होती है वही महिलाओ के लिए अलग चीजे ज्यादा फायदेमंद होती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NJNC9H

Related Posts:

0 comments: