बारिश में इन महंगे स्मार्ट फोन्स का ना करे इस्तेमाल ,भुगतना पड़ सकता है तगड़ा नुकशान

भारत में मानसून की शुरुआत हो चुकी है बारिश का मौसम सबको बहुत भाता है इस मौसम का लुत्फ़ उठाने के लिए लोग इसमें भीगने से भी गुरेज नहीं करते। 


लेकिन बारिश में भीगते समय अपने स्मार्ट फोन का खास ध्यान रखे क्योंकि सभी वाटर प्रूफ सुविधा के साथ नहीं आते आज हम आपको उन महंगे स्मार्ट फोन्स के बारे में बताते है जो वाटरप्रूफ सुविधा के साथ नहीं आते है इस लिस्ट में Xiaomi, Vivo, Oppo, Asus, Honor और Motorola जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। 


 इसमें Samsung और Google के कुछ स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं चीनी कंपनी वीवो की वेबसाइट पर साफ़ तोर पर ये लिखा गया है की वीवो फोन्स वाटरप्रूफ नहीं है और यूजर्स को सलाह दी गयी है वो अपने फोन को पानी से दूर रखे वहीं, Xiaomi के Redmi Note 7s और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन्स स्पेशल P2i नैनो-कोटिंग के साथ आते हैं जो फोन को स्पलैश-रेसिस्टेंट बनाते हैं। 


 लेकिन कंपनी ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि से वॉटरृप्रूफ से कंफ्यूज न करें इसके आलावा Oppo भी वॉटरक-प्रूफ फोन्स नहीं बनाता यहां तक की कंपनी का हाई-एंड रेंज Reno भी इस सुविधा के साथ पेश नहीं किया गया है इन्ही कंपनियों की तरह Asus भी वाटरप्रूफ फोन नहीं बनाती है। 


कंपनी का  Asus ROG फोन भी स्पलैश रेस्सिटेंट है लेकिन वॉटर-प्रूफ नहीं इसके अलावा Honor भी वॉटर-प्रूफ फोन्स नहीं बनाते हैं इस लिस्ट में OnePlus, Samsung और Google का नाम भी शामिल है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30xJFXd

Related Posts:

0 comments: