OMG :सामने आ गया 14 फुट लम्बा कोबरा ,पकड़ने पर हो गया इतना खतरनाक ,कोबरा के डसने करे ये उपाय

कोबरा सांप को दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है अगर इसे पकड़ने की कोशिश करता है वो हमला करने की कोशिश करते है। 


 दक्षिण भारत के जंगलो ये सांप काफी संख्या में पाया जाता है असम में दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपो में से एक कोबरा असम के नौगांव में मिला है इसकी इसकी लम्बाई 14 फुट है। 


इसे चाय के बागान से निकालकर रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ दिया गया है जब इसको पकड़ने की कोशिश की जा रही थी तो कई बार उसने लपककर डसने की कोशिश की और आसानी से काबू में नहीं आ रहा था। 


कोबरा अन्य सांपो की तुलना में गुस्सैल और जिद्दी होता है इसकी खास बात ये है ये दुश्मन से नजर मिलाने की कोशिश करता है और डराने की कोशिश करता है। 


अगर किसी को सांप डस ले तो सबसे पहले किसी नई ब्लेड से काटे हुए स्थान पर प्लस का निशान बनाते हुए ये चीरा लगा दे और उसके ऊपर मजबूती से रस्सी या धागे से बांध दे ताकि जहर ऊपर ना चढ़े। 


पीड़ित को डराए ना और ना ही उसे डरने दे क्योंकि सांप काटने के बाद कई लोग घबराहट और सदमे की वजह से ही मौत का शिकार हो जाते है जितनी जल्दी हो सके अच्छे डॉक्टर के पास जाए और किस सांप ने काटा है इसकी जनकरी देने की कोशिश करे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2G0oVPT

Related Posts:

0 comments: