सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा क्योंकि हनुमान जी तो बाल- ब्रह्मचारी है उनकी स्त्री रूप में पूजा कैसे हो सकती है लेकिन ऐसा होता है ये अद्भुत मंदिर बिलासपुर से 25 k.m दूर रतनपुर नामक गांव में है।

ये मंदिर लगभग 10 हजार साल पुराना है ये दुनिया में केवल एक ही मंदिर है जहां हनुमान जी की स्त्री के रूप में पूजा होती है ये ऐसा मंदिर है जहां दर्शन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और हनुमानजी के मदिर से खाली हाथ नहीं लोटता इसके बारे में भी एक कथा प्रचलित है जो इस प्रकार है रतनपुर के राजा के शरीर पर कोढ़ था।

वो उस कोढ़ का कहि भी इलाज नहीं करवा पा रहा था इससे वो दुखी रहने लगा उसने सोचा इस बीमारी के कारण कोई भी मेरे करीब नहीं आता और न ही में किसी को छू सकता हु।

इस प्रकार के जीवन से तो अच्छा है की में अपना जीवन समाप्त करलु ऐसा सोचकर वो बहुत दुखी हो रहा था ऐसे ही सोचते सोचते उन्हें नींद आ गयी और स्वपन आया उसमे हनुमान जी ने उसे दर्शन दिए उन्होंने उस राजा को स्त्री रूप में दर्शन दिये।

उन्होंने राजा से कहा की तुम मेरे भक्त हो और तुम्हारी भक्ति से में अति प्रशन्न हु में तेरा कष्ट दूर करूँगा तू मेरा एक मंदिर बनवा उसमे मेरी इसी रूप की मूर्ति रखवा और मेरी मूर्ति तुझे महामाया कुंड में मिलेगी उस कुंड के पानी से तू नहा और उस मूर्ति की विधिवत पूजा कर ऐसा कहकर हनुमान जी अंतर्ध्यान हो गए।

उसके बाद राजा की नींद खुल गयी सुबह उठकर राजा ने ये बात पंडित विद्वानों को बताई सभी पंडित और विद्वान् राजा के महामाया कुंड में गए वह पर हनुमान जी के बताये अनुसार हनुमान जी की मूर्ति की तलाश की तलाश करने से हनुमान जी की मूर्ति उन्हें उस घाट पर मिल गयी जो अष्टश्रृंगार से युक्त थी और उसके हर अंग से एक अद्भुत तेज निकल रहा था।

वो मूर्ति मिलते ही उन्होंने मंदिर की स्थापना करके उस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई और पीछे एक तालाब भी खुदवाया इसके बाद राजा का कोढ़ एकदम समाप्त हो गया और फिर राजा ने वरदान माँगा की जो भी इस अध्भुत मंदिर में आये उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32g9Rpo
0 comments: