राम भक्त हनुमान एक ऐसा अनोखा मंदिर जहाँ स्त्री रूप में विराजते है बजरंगबली,दर्शन मात्र से ही हो जाते है बेड़ापार !!

सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा क्योंकि हनुमान जी तो बाल- ब्रह्मचारी है उनकी स्त्री रूप में पूजा कैसे हो सकती है लेकिन ऐसा होता है ये अद्भुत मंदिर बिलासपुर से 25 k.m दूर रतनपुर नामक गांव में है। 

Image result for stri rupi hanuman mandir pic

ये मंदिर लगभग 10 हजार साल पुराना है  ये दुनिया में केवल एक ही मंदिर है  जहां हनुमान जी की स्त्री के रूप में पूजा होती है ये ऐसा मंदिर है जहां दर्शन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और हनुमानजी के मदिर से खाली हाथ नहीं लोटता इसके बारे में भी एक कथा प्रचलित है जो इस प्रकार है रतनपुर के राजा के शरीर पर कोढ़ था। 

Buy Glitter Poster of Hanuman

वो उस कोढ़ का कहि भी इलाज नहीं करवा पा रहा था इससे वो दुखी रहने लगा उसने सोचा इस बीमारी के कारण कोई भी मेरे करीब नहीं आता और न ही में किसी को छू सकता हु। 

lord hanuman god hanumanji , ram bhakat hanuman sankat mochan maruti nandanshivans bajarang bali

इस प्रकार के जीवन से तो अच्छा है की में अपना जीवन समाप्त करलु ऐसा सोचकर वो बहुत दुखी हो रहा था ऐसे ही सोचते सोचते उन्हें नींद आ गयी और स्वपन आया उसमे हनुमान जी ने उसे दर्शन दिए उन्होंने उस राजा को स्त्री रूप में दर्शन दिये। 

HANUMAN


उन्होंने राजा से कहा की तुम मेरे भक्त हो और तुम्हारी भक्ति से में अति प्रशन्न हु  में तेरा कष्ट दूर करूँगा तू मेरा एक मंदिर बनवा उसमे मेरी इसी रूप की मूर्ति रखवा  और मेरी मूर्ति तुझे महामाया कुंड में मिलेगी  उस कुंड के पानी से तू नहा और उस मूर्ति की विधिवत पूजा कर ऐसा कहकर हनुमान जी अंतर्ध्यान हो गए। 



उसके बाद राजा की नींद खुल गयी सुबह उठकर राजा ने ये बात पंडित विद्वानों को बताई सभी पंडित और विद्वान् राजा  के महामाया कुंड में गए वह पर हनुमान जी के बताये अनुसार हनुमान जी की मूर्ति की तलाश की तलाश करने से हनुमान जी की मूर्ति उन्हें उस घाट पर मिल गयी जो अष्टश्रृंगार से युक्त थी और उसके हर अंग से एक अद्भुत तेज निकल रहा था। 

HANUMAN’ji🌟🌹 💫ॐ.....z❤️NSpiceC🌶🦋17April2019~*💕 ⭐️

वो मूर्ति मिलते ही उन्होंने मंदिर की स्थापना करके उस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई और पीछे एक तालाब भी खुदवाया इसके बाद राजा का कोढ़ एकदम समाप्त हो गया  और फिर राजा ने वरदान माँगा की जो भी इस अध्भुत मंदिर में आये उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32g9Rpo

Related Posts:

0 comments: