हमारा देश एक ऐसा देश है जिसे देवताओ की भूमी कहा जाता है जहां पर देवताओ ने अवतार लिए थे इन्ही में से एक है बृज भूमी जहां पर भगवान विष्णु ने कृष्णा रूप में अवतार लिया था खूब रासलीला रचाई थी।

श्री कृष्ण राधा और गोपियों संग रासलीला करते थे वहां पर एक वन है जो निधि वन नाम से प्रसिद्ध है जहां राधा और गोपियों लीला करते थे।

लोग कहते है की आज भी वहां पर श्री कृष्ण गोपियों संग लीला करने आते है और जब वो रासलीला करते है तो उस वन की और कोई नहीं जाता।

वहां पर बांके बिहारी का एक मंदिर है जिसको शाम की आरती के बाद बंद कर दिया जाता है ऐसा इसीलिए ऐसा करते है क्युकी अगर किसी ने भी श्री कृष्ण संग राधा और गोपियों को रासलीला करते देख लिया तो वो पागल हो जाता है और उसे कुछ याद नहीं रहता है और वो सब कुछ भूल जाता है।

निधि वन में सारे पौधे तुलसी के है और वो पौधे निचे की और झुके हुये है कहते है की जब कृष्ण राधा के साथ आते है तो वो तुलसी के सारे पौधे गोपियाँ बन जाते है और वहां रासलीला करते है।

शाम के बाद वहां पर रहने वाले पक्षी भी वहां से उड़ जाते है क्यूंकि ऐसा कहा जाता है की अगर किसी ने उस रासलीला को देख लिया तो वो पागल हो जाता है।

कई लोगो ने छुपकर वो रासलीला देखने की कोशिश की लेकिन वो सुबह पागल की अवस्था में मिले वहां के लोग शाम के बाद घरो से बहार नहीं निकलते और इस वन में भूल से भी रात को नहीं आते।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NeCTSk
0 comments: