गुवाहाटी मे जी इस रोड पर ताजे रंग सड़क के डिवाइडरों पर पान के दाग की समस्या को मिटाने के लिए यहाँ के अधिकारियो ने कंक्रीट सेपरेटर को पॉलीथीन की चादरों से ढंक दिया है।
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे की 15 दिसंबर को गुवाहाटी में प्रस्तावित बैठक को ध्यान में रखते हुए किया गया है वीवीआईपी बैठक से पहले सौंदर्यीकरण कार्य के तहत शहर के मुख्य सड़को के डिवाइडरों को काले और सफ़ेद रंगो से सजाया गया था।
लेकिन कुछ ही मिनटों मे डिवाइडर पान के लाल दागो से अटे पड़े थे निगम के सूत्रों ने बताया पॉलीथीन की चादरें भी लोगों को डीवाइडर पर पान थूकने से नहीं रोक सकीं।
लेकिन चादरों के कारण नए रंगे सेपरेटर पान के दाग से अनछुए बच गए नगर निगम कर्मियों ने बताया कि क्षेत्र में आने वाले कुछ लोग जिनके पास समाज में रहने का ढंग नहीं है वे अपनी गाडियों को धीमा करने के बाद शीशे नीचे कर सड़क के डीवाइडरों पर पान की पीक मार देते हैं।
एक कॉलेज विधार्थी ने कहा की ऐसे लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर भारी जुरमाना लगाया जाना चाहिए जिससे दूसरे सार्वजनिक सम्पति को नुकशान पहुंचाने से पहले 100 बार सोचे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ly4IDT
0 comments: