ये है इंडिया के सबसे खतरनाक कमांडो फोर्सेज ,जिनका नाम सुनते ही काँप जाता है दुनिया का बड़ा से बड़ा दुश्मन

आम सेनिको से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए तैयार की जाता है इनकी ट्रेनिंग काफी कड़ी होती है। 

Image result for para commando

भारत में कई तरह की कमांडो फोर्सेज है जो पूरी दुनियाभर में काबिलियत की पूरी दुनिया दात देती है आज हम आपको उन कमांडो फोर्सेज के बारे में बताते है। 

Related image

1 गरुड़ कमांडोज :यह कमांडोज इंडिया एयरफोर्स का हिस्सा है 2000 कमांडोज की क्षमता वाली इस फ़ोर्स का हर कमांडो अत्याधुनिक हथियो से लेस रहता है यह वायुस्तेर में ऑपरशंस को अंजाम देने में माहिर होते है 
. हवाई आक्रमण करने, स्पेशल कॉम्बेट और रेस्क्यू ऑपरेशन्स के लिए इन्हें खास ट्रेनिंग दी जाती है। 

Image result for para commando

2 पेरा कमांडोज :सेना की सबसे प्रशिक्षित कमाण्डीज माने जाता है इनको 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गठित पैरा कमांडोज फोर्स 1971 और 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं 29 सितम्बर 2016 में भारत पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपो पर सर्जिकल स्ट्राइक पेरा कमांडोज ने ही की थी 3000 फ़ीट से भी ऊपर की ऊंचाई से छलांग लगाने में एक्सपर्ट इस फ़ोर्स ने देश विदेश में कई ऑपरेशंस को अंजाम दिया है। 

Related image

3 घातक :कहा जाता है की घटक फ़ोर्स के जवान इतने शक्तिशाली होते है की एक जवान सेना के 20 दुश्मनो को धुल चटाने में माहिर होता है युद्ध के वक्त बटालियन के आगे चलने वाली भारतीय सेना की स्पेसिलल कम्पनी घटक तोपखानों को नष्ट करने में माहिर होती है . इन्हें क्लोज बैटल और मैन टू मैन एसॉल्ट की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। 

Image result for markos commandos

4 मार्कोस :इंडियन नेवई की स्पेशल फ़ोर्स मार्कोस ,यूएस सील कमांडोज के बाद दुनिया की एक मात्र फ़ोर्स  जो पुरे हथियारों के साथ पानी के नादेर ऑपरेशन को अंजाम दे सकती है इसका गठन 1987 में किया गया है भारत में कुल 1200 मार्कोस  कमांडोज  है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36fZC6Z

0 comments: