कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया में फैला हुआ है इससे अब तक पूरी दुनिया में 17387 लोग बीमार हो चुके है जबकि इसमें 17205 संक्रमित लोग केवल चीन में ही है।
कोरोना वायरस की वजह से अब तक 362 लोगो की मौत हो चुकी है इससे पहले की दुनिया के बड़े ताकतवर देश कोरोना वायरस की दवा खोजे थाईलैंड के डॉक्टर्स ने कीच दवाओं को मिलाकर नई दवा बनाई है थाईलैंड की सरकार का दावा है की यह दवा कारगर भी है इसे देने के बाद मरीज 48 घंटे में ही ठीक हो जायेगा।
थाईलैंड के डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि हमने 71 वर्षीय महिला मरीज को अपनी नई दवाई देकर 48 घंटे में ठीक कर दिया दवा देने के 12 घंटे में मरीज बिस्तर पर उठकर बैठ गई, जबकि उससे पहले वह हिल भी नहीं पा रही थी 48 घंटे में वह महिला 90 फीसदी तक ठीक हो चुकी थी कुछ दिन में हम उसे ठीक करके घर भेज देंगे।
डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए हमने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई यह दवा कारगर साबित हुयी है हम अब इसे कारगर बनाने के लिए के लेब में परीक्षण क्र रहे है डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए हमने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को HIV के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई है।
थाईलैंड में अब तक कोरोना वायरस के 19 कन्फर्म्ड केस आये थे इनमे 8 मरीजों को 14 दिनों में ठीक करके घर भेजा जा चूका है 11 लोगो का अब भी इलाज चल रहा है डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने उम्मीद जताई है कि नई दवा से हम इन्हें भी जल्द ही ठीक कर देंगे थाईलैंड की सरकार ने इस दवा को अपने केंद्रीय प्रयोगशाला में और मजबूत व सटीक बनाने के लिए भेजा है यह दवा प्रयोगशाला के परीक्षणों में सफल उतरती है हो सकता है की इसे कोरोना वायरस की पहली दवा कहा जा सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2tsdVb1
0 comments: