पेड़ पौधे लगाना हमारी प्रकृति और हमारे घर की शोभा बढ़ने के लिए बहुत अच्छा होता है।
लेकिन घर में अगर ऐसे पेड़ लगा लिए जाय जो घर में शुभ करने के बजाय अशुभ करने लग जाये तो ये घर के लोगो के लिए बहुत बुरा प्रभाव डालता है।
आइये आज हम आपको बताते है ऐसे पोधो के बारे में जो शुभ की बजाय अशुभ फल देने वाले होते है।
घर में कभी भी बरगद या पीपा का पेड़ भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए कहते है इस पेड़ की जड़ भी अगर घर में आ जाय तो घर का नास कर देती है।
घर में कांटे दार पौधे लगाने से भी बचना चाहिए क्योंकि इनको लगाने घर में नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है जिन पोधो को तोड़ने पर दूध निकलता हो वो पौधे भी घर के अशुभ होते है।
घर में अगर तुलसी का पौधा लगाया है तो उसकी पूजा करने से हमारे सभी पाप धूल जाते है लेकिन अगर उसको सही दिशा के अनुसार नहीं रखा तो वो आपके लिए परेशनिया खड़ी कर सकता है।
घर की ईशान कोण में कभी भी ऊँचे पेड़ नहीं लगाने चाहिए क्योंकि ये पेड़ आपकी घर पर बुरा असर डालते है अगर इस दिशा में लगाया हुआ पेड़ आपके घर से ऊँचा चला जाये तो उससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RXvxF3
0 comments: