यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार से देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के चारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम होगा।
40 देशों केरक्षा मंत्री सैन्य प्रमुख विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट व सैन्य दिल्ली गेट अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि अमेरिकन में स्वीडन समेत कई बड़े देश हमारे देश के साथ रक्षा तकनीकी भी साझा करने को उत्साहित हैं।
दुनिया की नजरें 9 फरवरी को लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी डिफेंस एक्सपो में यूपी पुलिस का भी स्टॉल लगाया गया है यह पुलिस अपनी तकनीकी और ताकत का प्रदर्शन करेगी पुलिस के स्टॉल पर यूपी 112 आपात सेवा ,कुंभ, एटीएस और यूपी कॉपर का प्रदर्शन किया जाएगा एडीजी यूपी असीम अरुण ने बताया कि स्टॉल पर आने वाले मेहमानों को आपात सेवा 112 की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
साथ ही यूपी एटीएस की घातक हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाएगा तकनीक का सहारा लेते हुए आम आदमी की बिना थाने गए कैसे मदद की जा सकती है यूपी को कॉप ऐप के माध्यम से बताया जाएगा इसलिए वर्ष संपन्न कुंभ के आयोजन पर बनी फिल्म पुलिस के स्टॉल पर चलाई जाएगी।
यहां यूपी एटीएस की स्नाइपर 5 क्वॉड बाइक रॉब लॉन्चर पावर सेंडर जैसे अत्याधुनिक साधु सामान का भी प्रदर्शन किया जाएगा डिफेंस एक्सपो में गोमती नदी में नेवी के कमांडो की प्रदर्शन के समय जलकुंभी और गंदगी हटाने के लिए मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
इस थ्रेसर स्कीमर मशीन से प्रदर्शन शुरू होने से पहले कूड़ा नदी में पानी की ऊपरी सतह से पूरा हटाने का काम होगा नगर निगम को स्मार्ट सिटी में यह मशीन मिली है इसका उपयोग नगर निगम ने शुरू कर दिया है।
वातानुकूलित ड्राइवर केबिन वाली मशीन में एक केंद्रीय यूनिट से नियंत्रित किया जाता है यह नाव की तरह पानी की सतह पर तैरती हुई चैनल सिस्टम से कूड़ा और जलकुंभी उठाती है निजी प्रदर्शन में समैया मशीन पर सफाई के लिए पूरी समय मौजूद रहेगी हनुमान सेतु से लेकर गोमती बैराज तक पानी साफ करने के लिए इस मशीन काउपयोग किया जा रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SmHOlc
0 comments: