रिलेशनशिप से जुड़े कई नए शोध होते रहते है और उनके आधार पर कई हैरान कर देने वाले खुलासे होते रहते है हाल ही में रिलेशनशिप को लेकर एक अनोखा अध्ययन किया गया।
इस स्टडी की माने तो मौजूदा समय में रिलेशन में रहने वाली तकरीबन 50 प्रतिशत महिलाये ब्रेकअप के बाद का प्लान भी सोचकर रखती है इसका मतलब है मौजूदा पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में रहने के बावजूद अगले रिश्ते के लिए बेकअप पार्टनर रखना इस स्टडी के बारे में सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो लेकिन ये सच है आपको बता दे की ये शोध पश्चिमी देशो की महिलाओ पर किया गया।
सर्वे में शामिल की गई 1 हजार महिलाएं ये सर्वे ऑनलाइन और मोबाइल पोलिंग में स्पेशलाइज्ड मार्केटिंग रिसर्च कंपनी वनपोल द्वारा करवाया गया उसने यूके की एक हजार महिलाओं को इस सर्वे में शामिल किया इसमें से 50 प्रतिशत महिलाओ ने मन की वो एक सख्श के साथ रिश्ते में रहने के बावजूद बेकअप प्लान यथार्थ पार्टनर तैयार रखती है वर्तमान रिश्ते में यदि ब्रेकअप हो जाता है बेकअप पार्टनर के साथ चली जाती है।
1 प्लान बी सर्वे में शामिल प्रतिभागियों में से 50 परसेंट महिलाओ ने स्वीकार किया की ज वो रिलेशनशिप में होती है तब उनके दिमाग में रिश्ता टूट जाने के बाद किस थती से निपटने के लिए योजनाए बनी रहती है इसी सिलसिले में वो ब्रेकअप के बाद प्लान बी भी तैयार कर लेती है इस अध्ययन से ये बात भी सामने आई है कि लिव-इन में रहने वाली महिलाओं की तुलना में विवाहित औरतों के दिमाग में दूसरे पार्टनर का ख्याल ज्यादा रहता है।
2 इस अध्ययन की माने तो ज्यादातर मामलो में कोई ऐसा पुराना दोस्त जो उस महिला की भावनाओ को समझता है वो बेकअप पार्टनर के तोर पर चुना जाता है वो एक्स बॉयफ्रेंड या पूर्व पति भी हो सकता है इतना ही नहीं ऑफिस में काम करने वाला जिम में मिलने वाला दोस्त भी हो सकता है।
3 इन नतीजों में शोध में शामिल 10 महिलाओ में एक महिला ने बताया की मौजूदा रिलेशनशिप में रहने के बावजूद वो अपनी फीलिंग्स के बारे में बैकअप पार्टनर को बता चुकी हैं 10 में से 4 महिला रिश्ते में रहने के दौरान ही किसी दूसरे पुरुष की तरफ आकर्षित हुई या फिर उसने प्लान बी के बारे में सोचा इतना ही नहीं, 12 प्रतिशत महिलाओं के अनुसार तो वो मौजूदा पार्टनर के मुकाबले बैकअप पार्टनर के लिए ज्यादा भावनात्मक महसूस करती हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/398f0np
0 comments: