कभी महिंद्रा एन्ड मोहम्मद नाम से मशहूर सबसे बड़ी ट्रेक्टर कम्पनी कैसे बन गयी 'महिंद्रा एन्ड महिंद्रा' कम्पनी

महिंद्रा एन्ड महिंद्रा कम्पनी का नाम सबकी जुबान पर रहता है इस कम्पनी के ट्रेक्टर देश में दौड़ते हुए नजर आते है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की एक वक्त इस कम्पनी का नाम महिंद्रा एन्ड मोहम्मद था। 

Image result for mhindra end mhinra kmpni ke snchalk

फिर ऐसा क्या हुआ की इसका नाम बदल गया हम आज आपको इसके बारे में जानकारी देते है आज की महिंद्रा एन्ड महिंद्रा कम्पनी की शुरुआत २ अक्टूबर 1945 को हुयी थी के सी महिंद्रा, जे सी महिंद्रा और मलिक गुलाम मोहम्मद ने लुधियाना में कंपनी की स्थापना की थी शुरू में ये स्टील कारोबार में थी छोटी सी हिस्सेदारी वाले गुलाम मोहम्मद का नाम ही कम्पनी का नाम जोड़ा गया। 

Image result for ghulam muhammad

 हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया जा सके विभाजन का विमर्श उठा तो भी कारोबार पर फर्क नहीं पड़ा लेकिन आखिरकार 1947 में देश बंट गया मलिक गुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान को चुना और पहले वित्तमंत्री का  जिम्मा उठाया आगे चलकर 1951 में मलिक गुलाम मोहम्मद का राजनितिक कॅरियर और उठा वो पाकिस्तान के गवर्नर जनरल बन गए। 

Image result for mahindra and mohammed

बहरहाल देश बंटवारे के साथ देश भी बंट गया देश के आजादी के अगले साल महिंद्रा एन्ड मोहम्मद से महिंद्रा एन्ड महिंद्रा हो गया अब मलिक गुलाम मोहम्मद कम्पनी का हिस्सा नहीं थे   एक वक्त कंपनी के साझीदार मलिक  गुलाम मोहम्मद बाद में पाकिस्तान के गवर्नर जनरल बने। 

Image result for mahindra and mohammed

एक इंटरव्यू में बात करते हुए कंपनी के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा बताते हैं कि मलिक गुलाम मोहम्मद के पाकिस्तान चले जाने पर महिंद्रा परिवार को झटका लगा उन्हें दुःख था की गुलाम मोहम्मद ने कभी अपने इरादे महिंद्रा परिवार के साथ साझा नहीं किये थे खुद गुलाम मोहम्मद हिंदू-मुस्लिम एकता के पक्षधर थे और विचारों से सेकुलर भी थे। 

Image result for mahindra and mohammed

र्बाद नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने मोहम्मद की जगह महिंद्रा लगा दिया और कम्पनी का नाम वैसे का वैसे रहा 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37m2IGZ

Related Posts:

0 comments: