O.M.G.ये है भारत के सबसे अमीर बाबा जिनकी संपत्ति का नहीं है कोई हिसाब,नंबर 2 तो खा रहा है जेल की हवा !!

भारत में लोग बाबाओ को भगवान की तरह पूजते है पहले के जमाने में बाबा एकदम सादगी भरा जीवन जीते थे लेकिन आधुनिक जमाने के बाबाओ के पास करोड़ो की सम्पति है। 


आज के बाबा बड़े बड़े बिजनेस में को भी मात दे दे आज हम भारत के सबसे अमीर बाबाओ की सूचि दिखाते है जिनको देखके आपके पेरो तले से जमीन निकाल जाएगी। 


1 निर्मल बाबा :निर्मल बाबा के पास लोगो की हर समस्या का समाधान होता है ये अलग बात है की उनके समाधान कुछ अलग ही होते है निर्मल बाबा ने विचित्र समाधान देकर 238 करोड़ की सम्पति बना ली है। 


2 गुरमीत राम रहीम :धन धन सतगरु के नाम से फेमस राम रहीम इस समय जेल में रोटियां तोड़ रहे है लेकिनराम रहीम जेल जाने से पहले भक्तो को बेवकूफ बनाकर 300 करोड़ की सम्पति बनाली राम रहीम के पास अस्पताल, गैस स्टेशन, मार्केट कॉफ्लेक्स से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आश्रम है। 


3 मोरारी बापू :मोरारी बापू के बारे में कहा जाता है की वो केवल राम कथा वाचक ही है लेकिन कथा वचन से भी उन्होंने 300 करोड़ की सम्पति की कमाई कर ली। 


4 सत्य साईबाबा :सत्य साई बाबा के शिष्यों में सचिन तेंदुलकर भी है कुछ साल पहले जब बाबाजी की मृत्यु हुयी थी तब इनके कमरे में 98 किलो सोना, 11.56 करोड़ की नकदी और 307 किलो चांदी बरामद हुयी थी एक आंकलन के मुताबिक सत्य साईबाबा के पास 40,000 करोड़ की सम्पति है। 


5 बाबा रामदेव :योग गुरु के नाम से प्रसिद्ध बाबा रामदेव ने अपनी इस कला का खूब उपयोग किया है उनकी कंपनी पतंजलि का सालाना  टर्नओवर आज 10 हजार करोड़ से अधिक का हो चुका है दिव्य फार्मेसी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क लिमिटेड, पतंजलि विश्वविद्यालय उनकी आय के बड़े स्रोत हैं

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2GUkSoh

0 comments: