लॉकडाउन में बहार से ला रहे है खाने -पीने का सामान तो रखे इन बातो का खास ध्यान

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है फिलहाल इस वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का माहौल बना हुआ है। 

किराना स्टोर कैसे खोलें पूरी ...

इस  वजह  सरकार ने भी पूरे देश में  21 दिन के लिए  लॉक  डाउन की घोषणा कर दी है लेकिन इसके साथ ही रोजमर्रा की जरूरत है वाली दुकानों को भी खुला रखने का आदेश दिया गया है कोरोना के खतरे के बीच घर के भीतर आ रहे दूध फल सब्जी जैसे हर सम्मान को संक्रमण मुक्त करें ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप  बाहर  से सामान के साथ घर में कोरोनावायरस ना लेकर आ जाए इस चीज को ध्यान में रखते आज हम को सुरक्षित रखने के कुछ टिप्स बताएंगे। 

Microfinance from CARE International UK

1 बाहर जाने से बचें लॉक डाउन के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं आप इन नंबरों पर फोन करके जरूरी सामान मंगवा ले आपको स्टोर पर जाने से बचना चाहिए क्योंकि स्टोर पर ना जाने दिन भर में कितने लोग आते हैं ऐसे में संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है छोटे बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से आर्डर ले रहे हैं और सामान को घर तक पहुंचा रहे हैं यदि आपके इलाके में सुविधा उपलब्ध है तो इसका उपयोग करें और बाहर जाने से बचें। 

India's kirana stores are finally ready to embrace technology ...

2   यदि आपको किसी जरूरी काम से बाहर जाना जरूरी है तुम मास्क   लगाना ना भूलें इसके साथ ही जाने से पहले और आने के बाद अपने हाथों को ठीक से साफ करें बाजार या दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन करेंअगर आपको कहीं भीड़ दिखी तो वहां जाने से  बचे  और दूर रहकर भी अपनी बारी का इंतजार करें। 

Why are kirana stores hesitant to partner with Reliance, Amazon ...

3   कैश लेनदेन करने से संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है ऐसे में आप नकदी की जगह डिजिटल भुगतान करें यदि आपको किसी वजह से नकदी लेनदेन करना है तो पैसों को हाथ में लेने से पहले और लेने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें यदि आप दूधि या   ब्रेड या कोई सामान लेने जा रहे हैं तो अपने साथ कपड़े का थैला जरूर साथ रखें इस हद तक कम हो जाता है। 

The Old Meets The New: Flipkart Ties Up With Kirana Stores For ...

4 बाहर से आने वाले पैकेट   पर  वायरस से   बनी पतली परत होती है साबुन से धोने पर आसानी से संक्रमण मुक्त हो जाता है इसके अलावा बाहर से आने वाले हर एक समान को 8 से 10 घंटे तक बाहर ही रखें साथ ही वायरस स्वत ही खत्म हो जाएगा। 

Why are kirana stores hesitant to partner with Reliance, Amazon ...

5 बाहर सारे लोगों कपड़े भी धोने चाहिए कपड़े में देने में दिक्कत होने पर कुछ घंटों के लिए धूप में भी रख सकते हैं फल और सब्जियों को गर्म पानी से धोने के बाद ही इस्तेमाल करें सब्जी मंडी है दुकान में समय लेते समय आपस में एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें ज्यादा दिन की सब्जी अन्ना खरीदने नहीं थे माल करें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QZ3cNM

Related Posts:

0 comments: