जब आपके घर में खुशियां आती है तो वह आपके घरों में खुशियां मनाने आते हैं नाचते हैं ,गाते हैं और तालियां बजाते हैं।

कई बार तंग आकर आप उन्हें थोड़ा बहुत कुछ देकर रफा - दफा भी कर देते हैं कुछ के लिए आफत तो कुछ के लिए मजाक बन जाते हैं लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन के बीच इस बार लोगों ने कुछ ऐसा काम किया है जिससे आपकी सोच और समझ जरूर बदलेगी।

हम बात कर रहे हैं किन्नर समुदाय की राजधानी रायपुर के किन्नर आज तक लोगों की खुशी में शामिल होते ही थे अब दुख में भी मददगार के तौर पर साथ खड़े हैं पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे मुश्किल वक्त में किन्नर लोगों की मदद की एक मिसाल है।

रायपुर के जोरा के भवानी नगर में मौजूद किन्नर भवन आज तक जब भी कोई आता था तो वह इसलिए कि घर -घर जाकर लोगों से मांग सके लेकिन आज जब वह किन्नर घर से बाहर निकले थे इनके हाथ में करीब डेढ़ क्विंटल चावल था ,25 किलो दाल, आलू ,तेल ,बिस्किट के पैकेट थे इसके बाद इन्होंने बस्तियों में गरीब लोगों को यह सारी सामग्री बांटी किन्नर समुदाय के प्रमुख भूलो भाई ने इस संबंध में बात की तो वह बोली देखिए कोरोना ने क्या स्थिति कर दी जिनके दरवाजे हमेशा हमारे लिए सम्मान से खुले रहते थे गरीबों का जो भी जो हमें अपने दरवाजे से नहीं लौटाते थे।

आज उन पर कितनी मुसीबत आई है इसलिए इस विपदा में जिनके पास भी है उन्हें सामने आना चाहिए लोगों की मदद करनी चाहिए हम लेकर तो नहीं जाएंगे ऊपर सोच बदलने की जरूरत है किन्नर ज्योति बाई से जब पूछा गयाआप ही दाल चावल बचाकर रखने के बजाय बांट रही है आप कहां से लाएगी वह हंसने लगी और कहती कि हम लोग और लोगों से मांग लेंगे लेकिन हमारे आसपास लोग भूखे पेट रहे तो चीजों को जमा कर हम अपनी आत्मा और बोझ नहीं रख सकते।

किन्नर मधु कहती है कि हम कौन सा अपना दे रहे हैं यह उन्हीं का तो है दान कीजिए जरूरतमंदों के साथ बाँटकर ही खाना चाहिए वही किन्नर शिल्पा का कहना है कि गरीबों के लिए बड़ा मुश्किल का समय है हमने पूरी कोशिश की है कि नियमों के दायरे में सब करें ताकि संक्रमण फैलने वहीं जिन बस्तियों में किन्नरों ने सम्मान बाटा वहां के लोगों का कहना है कि जिन बड़े सेठ सेठानी की घर पर हम काम करते थे वह सामने ही नहीं आये।

मुश्किल घड़ी में पूछा तक नहीं अब किन्नर दीदी सभी को चावल ,दाल ,आटा बांट रही है लोगों का आरोप है कि इलाके का पार्षद तक पहुंचने नहीं आया लेकिन किन्नर आए हमें उनसे सीखना चाहिए लोगों के घर जाकर ताली बजाने वालो के लिए उनके इस काम पर तो ताली बनती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2R0ZbrY
0 comments: